तेलुगु एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन, 87 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Published : Dec 23, 2022, 08:37 AM ISTUpdated : Dec 23, 2022, 08:53 AM IST
तेलुगु एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन, 87 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

सार

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानेमाने एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को अल सुबह अंतिम सांस ली। वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 750 फिल्मों में काम किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का निधन हो गया है। वे लंबे से उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे और अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वह घर लौट आए थे, पर आज यानी शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 87 साल के थे। बता दें कि कैकला ने 10 अप्रैल 1960 को नागेश्वरम्मा से शादी की थी। कपल के चार बच्चे दो बेटी और दो बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर में करीब 750 फिल्मों में काम किया। वह लीजेंड एक्टर एनटी रामा राव ( NT Rama Rao) के काफी करीब थे और उन्हीं की वजह से राजनीति में कदम रखा था। उनके निधन से टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


कम उम्र में की थी एक्टिंग की शुरुआत 
आपको बता दें कि कैकला सत्यनारायण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी। कैकला को पहली बार डीएल नारायण ने नोटिस किया था और उन्हें 1959 में चांगय्या द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म सिपाही कुथुरू में एक रोल ऑफर किया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उन्हें एनटी रामाराव के समकक्ष देखा जाने लगा। उनके आने से इंडस्ट्री में यह माना जाने लगा था कि वह एनटीआर को टक्कर दे सकते हैं। कैकला ने फिल्मों में हर तरह के रोल प्ले किए थे। 1970 और 1980 के दशक में उन्होंने तेलुगु फिल्मों में सबसे खतरनाक विलेन का रोल भी किया। 


- 25 जुलाई, 1935 को कृष्णा जिले के कावुताराम में जन्मे, जो ब्रिटिश भारत था, उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने खलनायक, चरित्र भूमिकाएं और कई पौराणिक और लोकगीत फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें प्रतिष्ठित रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें कि कैकला लीजेंड एक्टर एनटीआर के करीबी थे। वह राजनीति में शामिल हो गए और टीडीपी के टिकट पर मछलीपट्टनम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद के रूप में जीते थे। उन्होंने 11वीं लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया। कैकला ने नंदी सहित कई पुरस्कार जीते। 

 

ये भी पढ़ें
DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल की सबसे बोल्ड-SEXY अदाएं, 7 PHOTOS में देखें XXX स्टार का हॉट लुक

हार्दिक पांड्या की पत्नी की हमशक्ल है ये भोजपुरी हीरोइन, 6 PHOTOS में देखें SEXY और किलर लुक

कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?