एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि साउथ सुपस्टार महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी कृष्णा का निधन हो गया है। वे 79 साल के थे। उन्होंने मंगलवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले उन्होंने इसी साल अपने भाई रमेश बाबू (Ramesh Babu) को खोया। वहीं, दो महीने पहले उनकी मां इंदिरा देवी (Indira Devi) का निधन हुआ था और अब उनके पिता घट्टामनेनी कृष्णा (Ghattamaneni Krishna) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। सामने आ रही खबरों की मानें तो वेटरन एक्टर कृष्णा ने मंगलवार सुबह 4 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट कर लिखा- कृष्णा गुरु लीजेंड सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता। उनका निधन सिनेमा एवं मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदना कृष्णा के सुपरस्टार बेटे महेश बाबू और उनके पूरे परिवार के साथ है। ओम शांति। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया है।
दिल का दौरा पड़ने से किया था अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू के पिता कृष्णा को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कृष्णा के फिल्म इंडस्ट्री में योगदान को याद किया। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी पॉपुलर एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर फैंस और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक के बाद एक महेश बाबू ने खोया अपनो को
आपको बता दें कि महेश बाबू के साथ ये साल अच्छा नहीं रहा। बता दें कि इसी साल महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया था। वहीं, दो महीने पहले यानी सितंबर में उनकी मां इंदिरा देवी ने दुनिया को अलविदा कहा था। अब उनके पिता कृष्णा भी नहीं रहे। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि कृष्णा का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा।
- आपको बता दें कि कृष्णा एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता भी थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया था और करीब 5 दशक तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने 1961 में अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1965 में तेने मनसुलु थी। इस फिल्म ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री का स्टार बना दिया था। बता दें कि कृष्णा ने लाइफ में दो शादियां की थी, हालांकि, अब उनकी दोनों ही वाइफ इस दुनिया में नहीं है। उनके पांच बच्चे हैं दो बेटे और तीन बेटियां।
ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई
BOX OFFICE पर सलमान खान की इन 7 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई, इनमें से सिर्फ 4 मूवी ने कमा डाले 2400 Cr
बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS
4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप