फैमिली वैकेशन पर बिल गेट्स से हुई महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की मुलाक़ात, तस्वीर हुई वायरल

सार

साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पत्नी नम्रता शिरोड़कर और बिजनेसमैन बिल गेट्स के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों पत्नी नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) के साथ न्यूयॉर्क में हैं। वहां की सड़कों पर घूमते-घूमते उनकी मुलाक़ात बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) से हो गई। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है। उन्होंने एक फोटो भी शेरे की है, जिसमें वे, बिल गेट्स और नम्रता दिखाई रहे हैं।

महेश बाबू ने बिल गेट्स को बताया इंस्पिरेशन

Latest Videos

महेश बाबू ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "बिल गेट्स से मिलकर ख़ुशी हुई। दुनिया के ग्रेटेस्ट विजनरीज में से एक और सबसे विनम्र इंसान। वे वास्तव में एक इंस्पिरेशन हैं।" महेश बाबू की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसे अब तक तकरीबन 5.48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स महेश बाबू और बिल गेट्स दोनों के ही विनम्र स्वभाव की तारीफ़ कर रहे हैं। नम्रता शिरोड़कर ने भी महेश बाबू की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बिल गेट्स से हुई मुलाक़ात वाली शाम को यादगार शाम बताया है। 

पहले जर्मनी, फिर इटली और अब न्यूयॉर्क में 

महेश बाबू पत्नी नम्रता और बच्चों सितारा और गौतम के साथ फैमिली वेकेशन पर हैं। वे पहले जर्मनी गए थे, वहां से इटली पहुंचे और अब न्यूयॉर्क में हैं। महेश ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है।

बयान के कारण चर्चा में रहे थे महेश बाबू

महेश बाबू  पिछली बार तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया था। दरअसल मई में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब महेश बाबू से पूछा गया कि क्या वे हिंदी फिल्मों में आने की कोई प्लानिंग कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले है। लेकिन उनका मानना है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड कर सकता। महेश बाबू के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था। कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे तो कई उनके बयान को आपत्तिजनक बता रहे थे।

हाला ह में रिलीज हुई प्रोडक्शन की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू को पिछली बार 'सरकारु वारि पाटा' में देखा गया था, जिसके प्रोड्यूसर भी वे ही थे। उनके प्रोडक्शन की फिल्म 'मेजर' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अदिवी शेष ने मुख्य भूमिका निभाई है।

और पढ़ें...

आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की

शादी में Sex नहीं है तो आपका पार्टनर दे रहा धोखा, संजय दत्त की बेटी ने कमेंट पढ़ दिया ये जवाब

सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- जनाजे उठेंगे

शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन