एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, खेलते-खेलते ही 43 की उम्र में इस टीवी एक्टर का हुआ निधन

टीवी एक्टर सबरी नाथ (sabri nath) का गुरुवार को निधन हो गया है। 43 साल के एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्हें त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर बैडमिंटन खेल रहा था। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सबरी के घर में पत्नी और दो बेटियों हैं। पिछले 15 साल से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे। सबरी इन दिनों टीवी सीरियल पडाता पैनकिली में अहम रोल निभा रहे थे। एक्टर के साथ वह एक ट्रेन्ड बैडमिंटन प्लेयर भी थे।

मुंबई. मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ का गुरुवार को निधन हो गया है। 43 साल के एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्हें त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर बैडमिंटन खेल रहा था। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सबरी के घर में पत्नी और दो बेटियों हैं। 


कई टीवी शोज में किया काम
सबरी नाथ ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम सीरियल मिन्नूकेट्टू से की थी। इसमें उनके रोल आदित्यन ने घर-घर में पहचान दिलाई थी। सबरीनाथ अमाला, स्वामी अयप्पन और श्रीपदम जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। वे पिछले 15 साल से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे। सबरी इन दिनों टीवी सीरियल पडाता पैनकिली में अहम रोल निभा रहे थे। एक्टर के साथ वह एक ट्रेन्ड बैडमिंटन प्लेयर भी थे।


सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि 
सबरी को सोशल मीडिया पर सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीरियल नियुम नजानुम के एक्टर शिजु एआर ने इंस्टाग्राम पर सबरी की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरी दिल से श्रद्धांजलि। अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं।' सबरी के साथ टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अर्चना सुसीलेन ने भी फोटो शेयर कर लिखा- 'यकीन नहीं होता।' भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। इसके अलावा एक्ट्रेस उमा नायर ने भी इमोशनल नोट लिखकर श्रद्धांजलि दी है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब