Imman-Monicka Divorce: इस मशहूर स्टार ने पत्नी से राहें की अलग, 13 साल की शादी तोड़ लिया तलाक

Published : Dec 29, 2021, 03:31 PM IST
Imman-Monicka Divorce:  इस मशहूर स्टार ने पत्नी से राहें की अलग, 13 साल की शादी तोड़ लिया तलाक

सार

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मशहूर तमिल संगीत निर्देशक डी इम्मान ने अपनी पत्नी से तलाक की घोषणा की है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मोनिका रिचर्ड और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है।

मुंबई. साल 2021 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सितारों ने सात फेरे लेकर अपना हमसफर चुना तो वहीं, कईयों के रास्ते अलग हो गए। आमिर खान (Aamir Khan) समेत कई फेमस कपल्स ने अपने जीवन साथी से अलग होने का फैसला ले लिया। वहीं, अब इस लिस्ट में मशहूर संगीतकार डी. इम्मान (D Imman )का नाम भी शामिल हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इम्मान ने बुधवार को घोषणा की है कि अब वो शादी के बंधन में नहीं हैं। 

तमिल संगीत निर्देशक डी.इम्मान ने घोषणा करते हुए कहा कि  उनकी पत्नी मोनिका रिचर्ड (Monicka Richard) और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे सभी शुभचिंतकों और उत्साही संगीत प्रेमियों के लिए, जो हमेशा साथ रहे हैं, मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं। जैसा कि जीवन हमें अलग राह पर ले जाता है। मोनिका रिचर्ड और मैंने नवंबर 2020 तक आपसी सहमति से कानूनी रूप से तलाक ले लिया है और अब पति-पत्नी नहीं हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों, संगीत प्रेमियों और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे हमें हमारी गोपनीयता दें और हमें आगे बढ़ने और आगे बढ़ने में मदद करें। आपकी समझ, प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

हिंदी फिल्मों में भी डी इम्मान ने दी है म्यूजिक

बता दें कि डी. इम्मान तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय संगीत निर्देशकों में से एक है। इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा,कन्नड़, तेलुगु और मलयामल के गानों को संगीत से संवारा है। संगीत निर्देशक को इसी साल अजित-स्टारर विश्वसम में संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने रजनीकांत की अन्नात्थे के लिए संगीत तैयार किया था। अक्षय कुमार की फिल्म 'गरम मसाला' 'किस किस की किस्मत' और ख्वाहिश में उन्होंने म्यूजिक दिया है।

और पढ़ें:

मुंबई की सड़कों पर रिक्शा चलाते दिखे SALMAN KHAN, वीडियो देख एक बोला- रास्ते और फुटपाथ से हट जाओ सब लोग

Breaking: फिर Corona की चपेट में आए Arjun Kapoor, बहन अंशुला, रिया कपूर और जीजा भी मिले पॉजिटिव

बढ़ती उम्र के साथ और फिट होती जा रहीं Raveena Tandon, खुले बालों में बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई के गिरावट पर बनाया बड़ा रिकार्ड
The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!