
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में सराही जा रही फिल्म 'कांतारा' (Kantara) को लेकर अब नया विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक मुस्लिम कपल को ना केवल यह फिल्म देखने से रोका गया, बल्कि उन पर अटैक भी किया गया। मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़की को हिजाब में देख मचा बवाल
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर एक मुस्लिम कपल 'कांतारा' देखने सुलिया के संतोष थिएटर पहुंचा। लेकिन जब पास ही मौजूद एक दुकानवाले ने लड़की को हिजाब में देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ। उसने पास आकर कपल से पूछा कि उनका फिल्म देखने का इरादा क्या है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो भीड़ ने इस दौरान कपल खासकर लड़के को बेहद परेशान किया, जो यह फिल्म देखना चाहता था।
पुलिस तक ऐसे पहुंचा पूरा मामला
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि कपल पर हमला करने वाले लोग हिंदू समर्थक थे। उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाने का हवाला देते हुए कपल को फिल्म देखने से रोका। कपल को बिना फिल्म देखे ही घर लौटना पड़ा। सुलिया पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिलीप राय ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी।
पीड़ितों को ढूंढ दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ितों की तलाश की और उनसे फॉर्मल शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, ताकि दोषियों को सजा दी जा सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों के खिलाफ इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 341 (गलत तरीके से रोकना), 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
वर्ल्डवाइड 406 करोड़ से ज्यादा की कमाई
बात 'कांतारा' की करें तो यह फिल्म 30 सितम्बर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी और 14 अक्टूबर से इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 406 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
और पढ़ें...
SHOCKING: बेटे ने बैट से पीटकर दिग्गज एक्ट्रेस को मार डाला, घर से 90 KM. दूर ठिकाने लगाई लाश
बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहा बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल,? करन जौहर ने पहली बार मानी यह वजह
गूगल सर्च के टॉप 6 में 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, इंटरनेट यूजर बोला- MMS का इतना इम्पैक्ट?
शादी के बंधन में बंध रहे TV के मामाजी परितोष त्रिपाठी, सामने आईं रस्मों की PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।