3 दिन पहले ही जिस दोस्त से गले लगकर मिली नागार्जुन की बहू, वो निकली कोरोना पॉजिटिव

Published : Jun 23, 2020, 07:41 PM IST
3 दिन पहले ही जिस दोस्त से गले लगकर मिली नागार्जुन की बहू, वो निकली कोरोना पॉजिटिव

सार

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू समांथा की एक करीबी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा की बेस्ट फ्रेंड शिल्पा रेड्डी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बता दें कि समांथा ने 3 दिन पहले ही अपनी बेस्ट फ्रेंड से मुलाकात की थी।

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू समांथा की एक करीबी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा की बेस्ट फ्रेंड शिल्पा रेड्डी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बता दें कि समांथा ने 3 दिन पहले ही अपनी बेस्ट फ्रेंड से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से गले लगती नजर आई थीं। इस मुलाकात का वीडियो और फोटो भी समांथा ने शेयर की थी। समांथा की फ्रेंड के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस के फैन भी चिंता में हैं।

 

वैसे, इस मामले में समांथा का अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। वो इन दिनों अपने घर में ही क्वारंटीन हैं। समांथा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी थी कि वो घर में खाली समय में योगा करती हैं। 

बता दें कि इससे पहले साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश सिवान के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि बाद में इस कपल ने खबर को गलत बताते हुए उसका खंडन किया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!
The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका