करीब एक दशक बाद मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। उन्होंने अपनी पर बात की और आज की फिल्म इंडस्ट्री के माहौल को लेकर अपनी बात भी रखी। वे फिल्म ओरुथी से कमबैक कर रही है।
मुंबई. मलयामल एक्ट्रेस नव्या नायर (Navya Nair) वीके प्रकाश (VK Prakash) की फिल्म ओरुथी (Oruthee) के साथ कमबैक कर रही है। फिल्म में वे राधामणि नाम की महिला का किरदार निभ रही है, जो रियल लाइफ की महिला से प्रेरित है। उन्हें अपने किरदार के लिए काफी तारीफ भी मिल रही है। आपको बता दें कि नव्या ने अपनी वापस पर बात की और आज के दौर की फिल्म इंडस्ट्री के माहौल पर भी अपनी राय रखी। बता दें कि नव्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी और उन्होंने 2012 में फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया था। लेकिन 2022 में वे फिर से वापसी कर रही है। उन्होंने अपने कमबैक पर कहा कि उनकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी और न ही उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा था।
एक दशक बाद की वापसी
आपको बता दें कि नव्या नायर ने एक दशक बाद एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखा। अपनी वापसी पर बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- वे वापसी करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि आज इंडस्ट्री में जिस तरह से काम का दबाव और वर्क को लेकर तनाव है, उन्होंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था। यहां तक जब उन्होंने डेब्यू किया था तब भी ऐसा नहीं कुछ देखने को नहीं मिलता था। उन्होंने बताया- जब मैंने डेब्यू किया था तब इतना तनाव नहीं था। हालांकि, मुझे नए कलाकार होने का फायदा भी मिला क्योंकि नया आर्टिस्ट ये नहीं जानता है कि इंडस्ट्री में काम कैसे किया जाता है।
एक्टिंग जर्नी पर बात
इंटरव्यू में दौरान जब नव्या नायर से उनकी आगे की एक्टिंग जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अगर लोग एक-दूसरे की तुलना करने से दूर रहे तो ये अच्छा रहेगा। मुझे ये सारी चीजें पसंद नहीं है। अब आप कौन हैं, इसकी तुलना की जगह आप क्या थे से करेंगे तो ये सही नहीं होगा। उदाहरण के लिए फिल्मों को लीजिए, 2000 में सुपरहिट फिल्में इसलिए बनीं क्योंकि उस समय इस तरह के सिनेमा की डिंमाड थी।
- बता दें कि 36 साल की नव्या नायर शादीशुदा है। उन्होंने बिजनेसमैन संतोष एस मेनन से 2010 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम साई कृष्णा है। नव्या को एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है। बता दें कि नव्या ने नंदनाम, कल्याणारमन, कुंजीकूनन, ग्रामाफोन, पट्टनाथील सुंदरन, इम्मीनि नाल्लोराल, सायरा, माया कनाडी, एली भाई, गाजा, बनारस, बॉस, दृश्या, दृश्या 2 जोसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज
emraan hashmi birthday: ऐश्वर्या राय को लेकर एक भद्दी बात बोल बुरी तरह फंसे थे इमरान हाशमी
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत