Nayanthara Vignesh Wedding : कहां होगी शादी, कौन होंगे मेहमान, क्या होगी थीम, यहां जानें सबकुछ

Published : Jun 09, 2022, 06:47 AM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 08:03 AM IST
Nayanthara Vignesh Wedding : कहां होगी शादी, कौन होंगे मेहमान, क्या होगी थीम, यहां जानें सबकुछ

सार

नयनतारा मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ आज यानी 9 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी शादी से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की हीरोइन नयनतारा (Nayanthara) अपने मंगेतर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ आज यानी 9 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कपल की ड्रीम वेडिंग का फैन्स लंबे समय इंतजार कर रहे है। 6 साल की डेटिंग के बाद आखिरकार आज दोनों एक-दूसरे के हो जाएंगे। इसी बीच दोनों की शादी से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई है। आपको बताते है कि आखिर उनकी शादी का वेन्यू कहां है, कहां कपल सात फेरे लेगा और आखिर इस शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला है। एक खबर ये भी सामने आ रही है कि विग्नेश ने एक प्रेम कॉन्फ्रेंस में बताया कि शादी में सिर्फ घरवालें और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। खबर है कि शाहरुख खान भी इस शादी में शामिल हो सकते है। बता दें कन नयनतारा-शाहरुख फिल्म जवान में साथ नजर आने वाले है।


यहां होगी नयनतारा- विग्नेश की शादी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश शिवन ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था लेकिन कुछ इश्यू की वजह से उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ा। दरअसल, वे अपने घरवालों को तिरुपति तक नहीं ला पा रहे थे और इसलिए अब खबर है कि दोनों चेन्नई के पास महाबलीपुरम के पार्क शेरेटन में शादी करने जा रहा है। खबर है कि वेडिंग फंक्शन के लिए इस जगह को शानदार तरीके से सजाया गया है। वहीं, इस बात को जानने को लेकर काफी एक्साइटेड है कि वेडिंग में ड्रेसअप किस तरह का होगा। कपल के सामने आए वेडिंग कार्ड से पता चलता है कि वेडिंग थीम एथनिक पेस्टल रखी गई है। कहा जा रहा है कि परिवारवालों के अलावा दोस्त भी इसी थीम में ड्रेसअप होकर शादी में शामिल होंगे। 


ये गेस्ट होंगे नयनतारा-विग्नेश की शादी में शामिल
सामने आ रही जानकारी की मानें तो नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में चिरंजीवी, कमल हासन, रजनीकांत, सूर्या, विजय, समांथा रुथ प्रभु, विजय सेतुपति सहित कुछ स्टार्स शामिल हो सकते हैष इन सभी को वे कपल ने शादी में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। वहीं, हाल ही में दोनों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर उन्हें भी शादी का कार्ड दिया था। एक रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर गौतम मेनन इस पूरे वेडिंग इवेंट को अपनी देखरेख में शूट करने वाले है। वेडिंग वीडियो बनाने के अधिकार एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को दिए गए है और खबर है कि ये डील करोड़ों में हुई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।  

 

ये भी पढ़ें
विग्नेश से पहले इनके लिए नयनतारा का धड़का था दिल, शादीशुदा मर्द के साथ भी लड़ा चुकी हैं इश्क

तो क्या Netflix पर दिखाई जाएगी नयनतारा की शादी, जानें कितने करोड़ में हुई डील, इस दिन बजेगी शहनाई 

आखिर क्या खाकर और कौन सा स्टेप फॉलो करके सोनम कपूर ने घटाया था 35 किलो वजन

आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक

मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?