टॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं निकिता अरोड़ा, अल्लू अर्जुन के भाई विरन के साथ फिल्म में किया है काम

Published : Mar 25, 2022, 11:21 PM IST
टॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं निकिता अरोड़ा, अल्लू अर्जुन के भाई विरन के साथ फिल्म में किया है काम

सार

निकिता अरोड़ा टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई विरन मुत्तमसेट्टी के साथ फिल्म "बथुकु बस्टंड" में काम किया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई की है।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने वाली निकिता अरोड़ा (Nickita Arora) टॉलीवुड (Tollywood) में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने शीर्ष डिजाइनरों और ब्रांडों व बहुत सारी पत्रिकाओं के लिए मॉडलिंग की है।

निकिता तेलुगू फिल्म उद्योग (टॉलीवुड) में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई विरन मुत्तमसेट्टी के साथ फिल्म "बथुकु बस्टंड" में काम किया है। निकिता कहती हैं कि कुछ महीने पहले तक उन्होंने कभी सिल्वर स्क्रीन पर खुद की कल्पना नहीं की थी। इंडस्ट्री ने उन्हें इतना प्यार दिया है, इसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं। 

यह भी पढ़ें- Sushma Adhikari ने स्विमिंग पूल में बिकिनी में कराया फोटो शूट, कहा- मैं तो कूल हूं पर गर्मी ने बना दिया हॉट

दरअसल, निकिता ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऑडिशन में सफलता प्राप्त की। निकिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्म की शूटिंग से पहले किसी भाषा ट्यूटर की मदद नहीं ली थी। उन्होंने धीरे-धीरे तेलुगु भाषा पर पकड़ बना ली है। बता दें कि निकिता के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अभी तो सिर्फ शुरुआत है। इस स्टार के पास ढेर सारे रोमांचक असाइनमेंट हैं।

यह भी पढ़ें- Arshi Khan का टल गया स्वयंवर, इस वजह से नहीं कर पा रही अपने दूल्हे का फैसला

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?