
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने वाली निकिता अरोड़ा (Nickita Arora) टॉलीवुड (Tollywood) में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने शीर्ष डिजाइनरों और ब्रांडों व बहुत सारी पत्रिकाओं के लिए मॉडलिंग की है।
निकिता तेलुगू फिल्म उद्योग (टॉलीवुड) में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई विरन मुत्तमसेट्टी के साथ फिल्म "बथुकु बस्टंड" में काम किया है। निकिता कहती हैं कि कुछ महीने पहले तक उन्होंने कभी सिल्वर स्क्रीन पर खुद की कल्पना नहीं की थी। इंडस्ट्री ने उन्हें इतना प्यार दिया है, इसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं।
यह भी पढ़ें- Sushma Adhikari ने स्विमिंग पूल में बिकिनी में कराया फोटो शूट, कहा- मैं तो कूल हूं पर गर्मी ने बना दिया हॉट
दरअसल, निकिता ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऑडिशन में सफलता प्राप्त की। निकिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्म की शूटिंग से पहले किसी भाषा ट्यूटर की मदद नहीं ली थी। उन्होंने धीरे-धीरे तेलुगु भाषा पर पकड़ बना ली है। बता दें कि निकिता के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अभी तो सिर्फ शुरुआत है। इस स्टार के पास ढेर सारे रोमांचक असाइनमेंट हैं।
यह भी पढ़ें- Arshi Khan का टल गया स्वयंवर, इस वजह से नहीं कर पा रही अपने दूल्हे का फैसला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।