16वें एशियाई फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। अवॉर्ड्स से जुड़ी नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में केवर 2 ही इंडियन फिल्म ने अपनी जगह बनाई है। ये दो फिल्में हैं पोन्नियिन सेल्वन 1 और आरआरआर।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) और आरआरआर ( RRR) ने 16वें एशियाई फिल्म अवॉर्ड्स (16th Asian Film Awards) की नामांकन सूची में जगह बनाई है। आपको जानकर हैरानी होगी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 को 6 कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है जबकि आरआरआर सिर्फ 2 कैटेगिरी में ही नॉमिनेशन प्राप्त कर पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो अवॉर्ड फंक्शन 12 मार्च को हांगकांग में आयोजित किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि पोन्नियन सेल्वन 1 और आरआरआर केवल दो भारतीय फिल्में हैं जिन्होंने इस साल नामांकन में जगह बनाई है। एशियन फिल्म अवार्ड्स ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था- 16वें एशियन फिल्म अवार्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस अभी-अभी सफलतापूर्वक समाप्त हुई है। पुरस्कार 12 मार्च (रविवार) को शाम 7.30 बजे हांगकांग पैलेस म्यूजियम में आयोजित किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए नामांकन सूची और जूरी अध्यक्ष की घोषणा की गई।
इन 6 कैटेगिरी में हुआ पोन्नियन सेल्वन का नॉमिनेशन
डायरेक्टर मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 1 को छह कैटेगिरी में नामांकित किया गया है, इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए श्रीकर प्रसाद, सर्वश्रेष्ठ छायांकन के लिए रवि वर्मन, सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत के लिए एआर रहमान, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइन के लिए एका लखानी और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन के लिए थोटा थरानी। वहीं, एसएस राजामौली की आरआरआर को श्रीनिवास मोहन को सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभावों और अश्विन राजशेखर को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि के लिए नामांकित किया गया है।
दोनों ही है बिग बजट फिल्में
आपको बता दें कि पोन्नियन सेल्वन 1 और आरआरआर दोनों ही बिग बजट फिल्में हैं। पोन्नियन सेल्वन 1 का बजट जहां 500 करोड़ रहा नहीं आरआरआर का बजट 550 करोड़ रहा। दोनों ही फिल्मों ने इंडियन के साथ ही विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की। कमाई के मामले में राजामौली की फिल्म ने मणिरत्न के मात दी। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने जहां दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपए का बिजनेस किया वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम और तृषा की फिल्म ने 495.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
- आपको बता दें कि आरआरआर को अपने गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर 2023 के बेस्ट ओरिजन सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। य फिल्म 2022 में मार्च में रिलीज हुई थी और इसमें सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिन्दी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी
उस रात 1 गलती ने कर दिया था सबकुछ खत्म, जानें बिपाशा बसु की इस एक्टर संग अधूरी प्रेम कहानी की वजह
आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह
सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड