Holi 2022 के दिन Pooja Hegde करेंगी ये काम, अदाकारा ने बताया होली के दिन का बड़ा प्लान

Published : Mar 16, 2022, 08:32 PM ISTUpdated : Mar 16, 2022, 08:53 PM IST
Holi 2022 के दिन Pooja Hegde करेंगी ये काम, अदाकारा ने बताया होली के दिन का बड़ा प्लान

सार

 पूजा ने अपने होली के दिन का प्लान बताया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं उस दिन क्या करूंगी। हो सकता है मैं घर पर रहूं और कोई फिल्म देखूं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। 

मुंबई. पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) उतनी कमाल नहीं दिखा पाई जितनी की उम्मीद की जा रही थी। अब पूजा की दूसरी फिल्म बिस्ट (beast) रिलीज होने वाली है। होली के मौके पर इस मूवी को रिलीज किया जाएगा। यानी अदाकारा होली के दिन अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सराबोर करती दिखाई देंगी। अब सवाल है कि होली (Holi 2022) के दिन पूजा हेगड़े क्या करेंगी। वो होली को कैसे सेलिब्रेट करने वाली है। तो इस सवाल का जवाब अदाकारा ने खुद दिया है।

होली के दिन सेलेब्स या तो अपने घर पार्टी का आयोजन करते हैं या फिर किसी दूसरे के यहां जाते हैं। पूजा हेगड़े इन दोनों में से कुछ नहीं करने वाली है। पिंकविला से बातचीत में पूजा ने अपने होली के दिन का प्लान बताया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं उस दिन क्या करूंगी। हो सकता है मैं घर पर रहूं और कोई फिल्म देखूं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। 

अदाकारा होने के नाते होली खेलने की स्वतंत्रता नहीं

पूजा हेगड़े ने कहा कि मुझे बचपन में होली खेलना बहुत पसंद था। लेकिन अब एक अभिनेत्री होने के नाते मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। मुझे इसकी स्वतंत्रता नहीं है। क्योंकि रंग लगने पर वो जल्दी निकलता नहीं है। और मैं हमेशा कुछ ना कुछ शूट करती रहती हूं। इसलिए मैं जोखिम नहीं लेना चाहती।  उन्होंने आगे कहा कि मैं ज्यादातर समय से शूटिंग कर रही हूं इसलिए मैं बस आराम करने जा रही हूं। एक फिल्म देख रही हूं और कुछ लूंगी।

इन फिल्मों में पूजा हेगड़े आएंगी नजर

बता दें कि पूजा हेगड़े ने आशुतोष गोवारिकर की एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'मोहनजोदारो' से ऋतिक रोशन के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू की थी। अदाकारा के पास कई प्रोजेक्ट हैं। जिसमें जिसमें थलपति विजय के साथ 'बिस्ट' सलमान खान के साथ 'भाईजान', रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस', चिरंजीवी और राम चरण के साथ 'आचार्य' और महेश बाबू के साथ एक मूवी है।

और पढ़ें:

मालदीव में ALIA BHATT ने बिकिनी में मनाया जन्मदिन का जश्न, RANBIR KAPOOR ने भेजा स्पेशल मैसेज

KAPIL SHARMA पर 'अक्षय कुमार'इफेक्ट, सुबह 4 बजे उठकर कॉमेडियन ने किया ये काम, फैंस लेने लगे मजे

Holi 2022 से पहले भाग्यश्री समेत इन सितारों पर चढ़ा रंगों का खुमार, कलर में नहाए हुए शेयर की तस्वीरें

'The Kashmir Files' पर क्यों चुप है बॉलीवुड? Anupam kher और विवके अग्निहोत्री ने बताई वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल