Prabhas के इस फैन ने पंखे से लटक कर दे दी जान, वजह जान रह जाएंगे दंग

Published : Mar 14, 2022, 11:10 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 11:15 PM IST
Prabhas  के इस फैन ने पंखे से लटक कर दे दी जान, वजह जान रह जाएंगे दंग

सार

पैन इंडिया स्टार प्रभास के एक डाइ हार्ट फैन जिसकी उम्र 24 साल थी पंखे से लटकर जान दे दी। वो 'राधे श्याम' की निगेटिव रिव्यू नहीं बर्दाश्त कर पाया। 

मुंबई. तेलुगु सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के करोड़ों दीवाने हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। हाल ही में प्रभास की रिलीज हुई मूवी 'राधे श्याम'(Radhe Shyam) को क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया। उन्होंने इस मूवी को लेकर नकारात्मक समीक्षा की। मूवी दर्शकों को एक बड़े वर्ग को प्रभावित करने में असफल रही। लेकिन प्रभास के कुछ ऐसे चाहने वाले हैं जो 'राधे श्याम'  के निगेटिव रिव्यू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे हैं। सोमवार को इससे जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई।

पैन इंडिया स्टार प्रभास के एक डाइ हार्ट फैन जिसकी उम्र 24 साल थी पंखे से लटकर जान दे दी।  बॉलीवुड लाइफ ने बतायाय कि प्रभास के एक फैन ने सुसाइड कर लिया है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित तिलक नगर के रहने वाले 24 साल के मुथला रवि तेजा (Muthala Ravi Teja) 'राधे श्याम' को मिल रही निगेटिव रिव्यूज से परेशान था। रिपोर्ट के मुताबिक तेजा ने फिल्म को पहले दिन देखा था और परिवार को बताया था कि फिल्म उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। 

वो प्रभास को इतना चाहता था कि फिल्म को निगेटिव रिव्यू से वो परेशान था। पेशे से वेल्डर ने आखिरकार पंखे से लटकर जान दे दी। बता दें कि साउथ में फिल्म स्टार को लेकर बहुत क्रेज है। वहां के लोग अपने स्टार को भगवान बना देते हैं। इससे पहले भी प्रभास के एक फैन ने राधे श्याम की रिलीज से जुड़ा कोई अपडेट सामन नहीं आने पर सुसाइड नोट लिखा था। लेकिन उसे बचा लिया गया था। 

3 दिन में फिल्म ने कमाए 151 करोड़

बता दें कि'राधे श्याम'ओपनिंग वीकेंड में ही 151 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 3 दिन दिन में फिल्म ने वर्ल्ड वाइट 151 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 

और पढ़ें:

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की 12 बोल्ड तस्वीरें जिसने इंटरनेट पर लगा दी थी आग

Shama sikander ने शेयर किए प्री-वेडिंग फोटोशूट, गोवा में मंगेतर के साथ किया लिप लॉक

कृष्णा की पत्नी Kashmera Shah ने दिए बिकिनी में बोल्ड पोज, फोटोज देख फैंस बोले- बुढ़ापे में जवानी

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!