Radhe Shyam Review: किस्मत और मोहब्बत के बीच की अनोखी जंग, लव स्टोरी में नयापन लेकर आई प्रभास की फिल्म

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए मेकर्स एक नयापन लिए लव स्टोरी को सामने लेकर आए है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 3:06 AM IST

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म को फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के जरिए मेकर्स एक नयापन लिए लव स्टोरी को सामने लेकर आए है। इतना ही नहीं प्रभास ने भी अपने कम्फर्ट जोन से अलग कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। प्रभास को ज्यादातर एक्शन फिल्मों में देखा गया है, ऐसे में उन्हें एक पीरियाडिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में देखना काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि केके राधाकृष्णा कुमार की इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में अब तक के सबसे एडवांस वीएफएक्स देखने को मिले। 


Radhe Shyam की कहानी
राधे श्याम में प्रभास को ज्योतिषी का रोल प्ले किया है, जिसका नाम आदित्य है। फिल्म में उन्होंने कुछ हटकर किरदार निभाया है। उनके पास कुछ ऐसी शक्तियां हैं जिसकी वजह से उनकी खुद की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इस फिल्म में ये देखना दिलचस्प है कि कैसे आदित्य प्यार और किस्मत के बीच में फंस जाता है और कैसे हो इस अजीबोगरीब स्थिति से बाहर आता है। वैसे, आपको बता दें कि यूं तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई रोमांटिक फिल्में बनी है, जो हीरो-हीरोइन और विलेन पर आधारित होती है। लेकिन फिल्म राधे श्याम इन सबसे कुछ हटकर है। इस फिल्म की स्टोरी लाइन कुछ खास है, जिसे देखना कापी दिलचस्प होगा। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा जरूर है लेकिन इसमें दर्शकों को नयापन दिखाया गया है। 


कैसी रही एक्टिंग
फिल्म में प्रभास ने शानदार कम किया है। उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो किसी भी फिल्म के लिए परफेक्ट है। इस फिल्म में प्रभास ने अपने कम्फर्ट लेवल को अलग रखा है। बात पूजा हेगड़े की करें तो वे धीर-धीरे इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही है। इस फिल्म में वे एक मजबूत पिलर की तरह है। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इनके साथ फिल्म में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा और कुणाल रॉय कपूर ने खास रोल प्ले किया है। इन सभी का काम भी शानदार रहा। अगर आप किसी रोमांटिक फिल्म को नए अंदाज में देखना चाहते है तो इस फिल्म को जरूर देखें। फिल्म मिस्ट्री, रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरी पड़ी है।


- सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम को अगले दो सप्ताह तक कोई बड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है। इससे लगता है कि राधे श्याम को काफी अच्छी ऑडियंस मिलने वाला है। अगली बड़ी रिलीज डायरेक्टर एसएस राजामौली की RRR है जो 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


- राधे श्याम के अलावा प्रभास फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगे जो अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन  (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है। खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
टॉप की जगह ये क्या पहन लिया Urfi Javed ने, जालीदार कपड़ों में पीठ दिखाते सड़क पर घूमती आई नजर

छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

Read more Articles on
Share this article
click me!