- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे
कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे
मुंबई. रामानंद सागर के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण (Ramayan) में कैकई (Kaikeyi) का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना (Padma Khanna) 73 साल की हो गई हैं। 10 मार्च, 1949 को बिहार में जन्मी पद्मा ने रामायण में कैकई का रोल इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कैकई मानने लगे थे। पद्मा ने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म सौदागर में काम कर चुकी हैं। वैसे, पद्मा खन्ना का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। वे कभी लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाई। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल या फिर आइटम नंबर ही किए। नीचे पढ़े आखिर अब कहां और क्या कर रही है पद्मा खन्ना...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर पद्मा खन्ना अब भारत में नहीं रहतीं। सालों पहले वो अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। पद्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद पति के साथ उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। इसके बाद उनके बच्चों की पढ़ाई की वजह से वो इंडिया वापस नहीं आ पाईं।
पद्मा खन्ना ने फिल्म डायरेक्टर जगदीश एल सिडाना से शादी की थी। शादी के बाद दोनों अमेरिका के न्यूजर्सी में शिफ्ट हो गए। पद्मा का एक बेटा है, जिसका नाम अक्षर है। इसके अलावा उनके पति की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम नेहा है।
शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो गईं पद्मा ने 1990 में वहां इंडियानिका नाम की डांस अकेदमी खोली। इसमें वो बच्चों से लेकर बड़ों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। पद्मा ने ये डांस अकेदमी अपने पति के साथ मिलकर खोली, लेकिन कुछ साल पहले उनके पति की मौत हो गई।
पति के जाने के बाद डांस अकेदमी और घर की सारी जिम्मेदारी पद्मा पर आ गई। फिलहाल पद्मा अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर अकेदमी चला रही हैं। यही उनकी इनकम का जरिया है। बता दें कि वे ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और 12 साल में स्टेज पर परफॉर्मेंस देने लगी थीं।
पद्मा ने वैसे तो अपना एक्टिंग डेब्यू 12 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म भैया से किया था। लेकिन उन्हें करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 1970 में मिला। उस साल उन्हें फिल्म जॉनी मेरा नाम में एक डांस नंबर करने का मौका मिला। खबरों की मानें तो फिल्म पाकीजा में पद्मा ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।
दरअसल जब मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही फिल्म पाकीजा बना रहे थे तो उस दौरान मीना कुमारी बीमार हो गई थी और शूटिंग के लिए नहीं आ पाईं। ऐसे में पद्मा को ही मीना कुमारी के बॉडी डबल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।
पद्मा ने बॉलीवुड को कई पॉपुलर कैबरे डांस दिए हैं। जॉनी मेरा नाम, कशमकश, गरीबी हटाओ जैसी फिल्मों में कई कैबरे डांस किए हैं। उन्होंने गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो, बिदेसिया, बलम परदेसिया, धरती मैया, दगाबाज बलमा, भैया दूज, हे तुलसी मैया जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
पद्मा खन्ना ने ये जिंदगी कितनी हसीन है, बहारों के सपने, हीर रांझा, सीमा, दोस्तान, रामपुर का लक्ष्मण, सौदागर, दाग, जोशिला, ज्योति, अनोखी अदा, पापी, हेरा फेरी, लोफर, नूरी, घर संसार, घर घर की कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में
आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस