FLOP प्रभास को एक HIT की दरकार, इस शख्स के आगे इनको किया इग्नोर, करोड़ों का हो सकता है नुकसान

लंबे समय से साउथ स्टार प्रभास ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। इस साल उनकी एक फिल्म राधे श्याम सुपरफ्लॉप साबित हुई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को अब हिट की दरकार है और वह सोच समझकर मेकर्स को डेट्स दे रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तरह इस साल साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का सिक्का भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला। इस साल आई उनकी फिल्म राधे श्याम सुपरफ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं बाहुबली के बाद के वे कोई हिट नहीं दे पाए। हालांकि, आने वाले समय में उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास को एक हिट की दरकार है और इसलिए वे उन डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते है तो हिट है। इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म स्पिरिट (Spirit) को इग्नोर कर रहे हैं और बॉलीवुड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म को तवज्जों दे रहे हैं। आपको बता दें कि पैन इंडिया स्टार प्रभास सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक है। फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी कई डायरेक्टर्स उनके साथ काम करने को लेकर क्रेजी है। 


कई प्रोजेक्ट्स है पाइपलाइन में
आपको बता दें कि प्रभास के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि उनके और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के संदीप की फिल्म स्पिरिट की शूटिंग 2023 के मिड में शुरू करनी थी। लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रभास सीरीयस नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बीच प्रभास की लिस्ट में डायरेक्टर मारुति की एक अनएक्सपेक्टेड फिल्म आ गई थी। उन्होंने अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। फिर वे प्रशांत नील की फिल्म सालार की शूटिंग करने लगे। खबर है कि वे अगले महीने से नाग अश्विन के प्रोजेक्ट के लिए नया शेड्यूल शुरू करने वाले हैं। इसके बाद वे जनवरी में दोबारा मारुति की फिल्म पर काम करेंगे। इसी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रभास बॉलीवुड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ एक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं और संदीप रेड्डी वांगा को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Latest Videos


सालार-प्रोजेक्ट के है मोस्ट अवेटेड फिल्म 
आपको बता दें कि प्रभास इन दिनों कई सारी फिल्मों की शूटिंग की बिजी हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रशांत नील की सालार और नाग अश्विन की प्रोजेक्ट है। कहा जा रहा है कि सालार की पचास फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ महीने पहले ही प्रभास ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किए थे। वहीं, वे दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ वाली फिल्म प्रोजेक्ट के पर भी फोकस किए हैं। 


- डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष भी प्रभास के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। पहले फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 16 जून 2023 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इतने गैप में मेकर्स फिल्म के वीएपएक्स पर दोबारा काम करने का मन बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें करीब 100 करोड़ का खर्च आएगा। कृति सेनन और सैफ अली खान की इस फिल्म का बजट अब 600 करोड़ रुपए हो गया है। 

 

ये भी पढ़ें
फिर प्रेम बन BOX OFFICE पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, इन 15 फिल्मों में इसलिए रखा ये नाम, इतनी रही HIT

भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में

सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल

1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'