
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है। वहीं, आने वाले समय में कई सुपरस्टर्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में साउथ स्टार्स बॉक्सऑफिस पर आपस में भिड़ते नजर आ सकते हैं। खबरों की मानों साउथ स्टार प्रभास (Prabhas), राम चरण (Ram Charan), महेश बाबू (Mahesh Babu) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए एक बड़े दिन पर नजर गढ़ाए बैठे है। कहा जा रहा 30 मार्च 2023 पर इन सभी स्टार्स की नजर है। दरअसल, 30 मार्च को राम नवमी है और इसी दिन ये स्टार्स अपनी-अपनी फिल्म रिलीज का मन बना रहे है। कहा जा रहा है कि इस दिन फिल्म रिलीज करने से सभी को वीकेंड का फायदा मिलेगा।
एक तारीख पर अटकी है सभी की नजरें
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की फिल्म आरसी 15, जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30, प्रभास की फिल्म सालार और महेश बाबू अपनी फिल्म एसएसएमबी 28 को 30 मार्च को रिलीज करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इन चारों में से किसी की भी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इनमें से ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग फिलहाल जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में प्रभास ने फिल्म सालार के लिए कुछ धांसू एक्शन सीन्स शूट किए है। वहीं, राम चरण इस वक्त शूटिंग में बिजी है। खबर है कि महेश बाबू जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग पूजा हेगड़े के साथ शुरू करने वाले है। दूसरी ओर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि अगर एक ही तारीख पर सभी की नजरें तो इससे बहुत बड़ा क्लैश होगा।
राम चरण- जूनियर एनटीआर मचा चुके है हंगामा
आपको बता दें कि इसी साल 24 मार्च को रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हंगामा मचाया था। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। इन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित है। वहीं, प्रभास लगातार फ्लॉप साबित हुए है। बाहुबली के बाद आई उनकी फिल्म साहो और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे श्याम बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। अब उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों से उम्मीदें है। वे सालार के अलावा आदिपुरुष और प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़ें
आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात
अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश
18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
2 बेटी-2 दामाद से भरापूरा है कुमार गौरव का घर, 38 साल पहले संजय दत्त की इस बहन को बनाया था पत्नी
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।