- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 का आधा साल तो बीत चुका है और यह आधा साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसी भी फिल्में भी रिलीज हुई, जो बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब आने वाले महीनों में भी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। इसमें बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कुछ बिग बजट फिल्में भी लाइन में है, जो सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा देगी। बता दें कि इन फिल्मों में डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से लेकर यशराज बैनर की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) और पठान (Pathaan) भी शामिल है। इन फिल्मों को बनाने में मेकर्स ने ने काफी खर्चा किया है और करोड़ों रुपए दांव पर लगाए हैं। नीचे पढ़ें आने वाले 18 महीनों में रिलीज होने वाली धांसू फिल्मों का बजट कितने करोड़ है...

बता दें कि मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन को करीब 500 करोड़ के बजट में बताया गया है। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म टीजर में भव्यता दिखाई गई उसने सभी को हिला कर रख दिया है। इसे देखने के बाद तो यह तक कहा जा रहा है कि कहीं इससे बॉलीवुड को खतरा तो नहीं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।
डायरेक्टर ओम राउत की आदिपुरुष का बजट भी करीब 500 करोड़ रुपए ही बताया जा रहा है। फिल्म में साउथ स्टार प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में है। यह फिल्म 2023 में मकर संक्राति के मौके पर रिलीज होगी।
इस लिस्ट में सलमान खान की टाइगर 3 भी है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का बजय 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी वाली यह फिल्म 2023 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म को बनाने में 5 साल का वक्त लगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाली यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का बजट 280 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अली अब्बास जफर इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और यह फिल्म 2023 के क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी।
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रहम लीड रोल में है। यह फिल्म 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा इसी महीने की 22 तारीख को रिलीज हो रही है। निर्देशक करण मल्होत्रा की इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपए है। फिल्म में रणबीर कपूर, वामी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में है।
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
200 करोड़ के बजट की कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 पर दोबारा काम शुरू हो गया है। डायरेक्टर शंकर इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी करेंगे। हालांकि, यह कब रिलीज होगी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल
10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर
होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS
PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह
बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।