Radhe Shyam Song Out: समुंदर किनारे रोमांटिक और एक-दूसरे की बाहों में खोए दिखे Prabhas-Pooja Hegde

Published : Dec 01, 2021, 01:44 PM IST
Radhe Shyam Song Out: समुंदर किनारे रोमांटिक और एक-दूसरे की बाहों में खोए दिखे Prabhas-Pooja Hegde

सार

मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम का गाना बुधवार को रिलीज किया गया। इस गाने में साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है। आशिकी आ गई.. गाने को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने वाले समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार्स की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच की फिल्मों के टीजर, ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं। कुछ मिनट पहले ही  2022 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radheshyam) का गाना बुधवार को रिलीज किया गया। इस गाने में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है। आशिकी आ गई.. गाने को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने गाना शेयर कर लिखा- फिल्म राधे श्याम के लव एंथम आशिकी आ गई.. को आप सबके साथ शेयर करते हुआ गर्व महसूस हो रहा है। प्रभास की पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं कईयों ने तो कमेंट्स में ढेर सारे दिलवाले इमोजी भी शेयर किए हैं। 


जनवरी 2022 में रिलीज होगी फिल्म
आशिकी आ गई... गाने के शुरू में फिल्म के कुछ स्टिल्स दिखाई देंगे। इस गाने को मिथुन और अरिजीत सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के बोल मिथुन ने ही लिखे हैं। सामने आए गाने में देखा जा सकता है कि प्रभास बारिश में भीगते हुए पूजा हेगड़े इंतजार करते है और फिर दोनों बाइक पर बैठकर चले जाते है। दूसरे ही पल दोनों को समुंदर किनारे एक-दूसरे की बाहों में खोया देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। भूषण कुमार, वामसी, प्रमोद और प्रसीधा इस फिल्म के निर्माता हैं। ये फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।


सैफ अली खान को टक्कर देंगे प्रभास
आपको बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राम का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म में कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों से मुंबई में चल रही थी। आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया था कि फिल्म की रिसर्च पर 19 साल लगे। मुझे हमेशा से इतिहास और माइथोलॉजी में बहुत इंट्रेस्ट रहा है। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी और इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हो रही है। फिल्म आदिपुरुष हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें -
Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

Udit Narayan Birthday: आखिर क्यों आता था सिंगर को सुसाइड का ख्याल, पर्सनल लाइफ को लेकर रहे विवादों में

Wedding Album: TV शो में देवर-भाभी का रोल करने वाले Neil Bhatt- Aishwarya Sharma बने पति-पत्नी

सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?