- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घुसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें
Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घुसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें
मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 (Film 83) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। 83 के वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं सकते तो किसी ने कमेंट किया कि ट्रेलर देखर रोंगटे खड़े हो गए। कईयों तो रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की। एक ने लिखा- रणवीर सिंह अपने हर नए किरदार में खुद को परफैक्ट बना लेते हैं। बता दें कि फिल्म रणवीर वर्ल्ड क्रिकेट में इंडियन टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। 24 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) है। आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। नीचे पढ़े इस फिल्म और वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
| Published : Nov 30 2021, 01:38 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 01:59 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि फिल्म 83 रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद पहली ऑनस्क्रीन मूवी होगी। इसमें जहां रणवीर कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं तो दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही है।
फिल्म के एक पोस्टर में रणवीर सिंह को कप्तान कपिल देव के लुक के साथ क्रिकेट विश्व कप पकड़े देखा जा सकता है। 1983 में इंडियन टीम की ओर से रचे गए इतिहास को दर्शकों के सामने लाने के लिए इस सीन को लॉर्ड्स स्टेडियम की बालकनी में ही शूट किया गया। आपको बता दें कि यहीं पर असली मैच भी हुआ था।
रणवीर सिंह को कपिल देव के मशहूर नटराज शॉट के मोमेंट को रीक्रिएट करते देखा जा सकता है। उन्होंने इस शॉट को फिर से बनाने के लिए खूब मेहनत की है। इतना ही नहीं इस शॉर्ट को परफैक्ट बनाने में कपिल देव ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की थी।
फिल्म में कपिल देव की नाबाद 175 रनों की पारी, जिसे बीबीसी ने किसी कारण से रिकॉर्ड नहीं किया था, इस सीन को भी फिल्म में दिखाया जाएगा, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड है।
इतना ही नहीं दर्शकों को उस दौर में ले जाने के लिए फिल्म में टीम के विश्व कप के साथ इंडिया लौटने के बाद फोटोज भी दिखाई जाएगी, जहां टीम का जमकर स्वागत हुआ था।
83 की शूटिंग मई 2019 में इंग्लैंड में की गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि रणवीर सिंह फिल्म में अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए कपिल देव के साथ उनके घर पर सप्ताहभर रहे थे।
रणवीर सिंह और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने उन खिलाड़ियों पर रिसर्च की जिनका रोल वे प्ले कर रहे हैं। इसके लिए स्टार्स ने उनकी क्लिपिंग कई बार देखी और खुद को उनकी तरह ढालने के लिए कड़ी मेहनत की।
बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी उस समय की भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में
नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS