- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में
मुंबई. आज से 21 साल पहले यानी 30 नवंबर, 2000 को ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब अपने नाम किया था। लंदन के मिलेनियम डोम में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रियंका से एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसके बाद उन्हें दुनिया की सबसे सुंदर महिला का खिताब दिया गया था। हालांकि, ये बात और है कि उनसे जो सवाल पूछा गया था उन्होंने उसका गलत जवाब दिया था बावजूद इसके जजों ने उन्हें मिस वर्ल्ड चुना था। दरअसल, उनसे सवाल पूछा था कि आप किस जीवित महिला को सबसे सफल मानती हैं और क्यों? इस सवाल पर प्रियंका ने का जवाब था मदर टेरेसा। नीचे पढ़े कैसा था मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहनने के बाद प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन...

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है। हालांकि, उन्होंने लोगों की गलतफहमी दूर करते हुए ऐसा कुछ किया कि सबकी बोलती बंद कर दी।
मिस वर्ल्ड के फाइनल रााउंड में प्रियंका चोपड़ा ने पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था- यूं तो दुनिया में कई लोग हैं लेकिन मैं जिनसे सबसे ज्यादा प्रभावित हूं वह मदर टेरेसा हैं। मैं उन्हें दिल से चाहती हूं। उन्होंने भारत के लोगों के लिए काम किया। उन्होंने अपनी जिंदगी दूसरों की सेवा में करने में गुजार दी।
प्रियंका चोपड़ा के इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया था। लेकिन आपको बता दें, उनके इस जवाब के बाद मीडिया में काफी बवाल मच गया था। क्योंकि सवाल में जीवित महिला के बारे में पूछा गया था, वहीं मदर टेरेसा का निधन 5 सितंबर 1997 में हो गया था और ये सवाल साल 2000 में किया गया था।
आपको बता दें कि प्रियंका का मदर टेरेसा से गहरा नाता है। उन्हें 2017 में 'मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाने वाली प्रियंका चोपड़ा को सोशल वर्क में अपने खास योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड 2000 ब्यूटी पेजेंट के दौरान का एक किस्सा शेयर कियाा था। प्रियंका ने कहा था- 2000 में मैं मिस वर्ल्ड जीती थी और मेरी ड्रेस को टेप से चिपकाया था।
उन्होंने बताया था- मैं उस वक्त बहुत स्ट्रेस में थी और पूरी टेप निकल गई और पूरे वक्त वॉक करते हुए मैंने नमस्ते करके चल रही थी। सभी को लगा कि मैं जानबूझकर ऐसे चल रही थीं जबकि मैं अपने ड्रेस को संभाल रही थीं। मुझे इसके खुल जाने का सबसे ज्यादा डर था।
बता दें कि 2015 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की पहली मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के बीच नजदीकियां मेट गाला में बढ़ीं। यहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था।
प्रियंका चोपड़ा को निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था। करीब 3 साल के अफेयर के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में शादी कर ली। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।
प्रियंका फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स पिक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें -
नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।