प्रभुदेवा ने मुंबई में कर ली गुपचुप शादी, 2 महीने पहले फिजियोथेरेपिस्ट के साथ लिए 7 फेरे

 प्रभुदेवा को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि वो अपनी भतीजी शोभा से से शादी करने वाले हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में अब ये दावा किया जा रहा है कि प्रभुदेवा ने बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी कर ली है। यह शादी एक्टर के मुंबई स्थित घर पर इसी साल सितंबर में हुई है।

मुंबई/चेन्नई। एक्टर, डायरेक्टर और डांसर प्रभुदेवा को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि वो अपनी भतीजी शोभा से से शादी करने वाले हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में अब ये दावा किया जा रहा है कि प्रभुदेवा ने बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी कर ली है। यह शादी एक्टर के मुंबई स्थित घर पर इसी साल सितंबर में हुई है। शादी के बाद कपल इन दिनों चन्नई में रह रहा है। प्रभुदेवा ने जिस फिजियोथेरेपिस्ट से शादी की है, वो उनसे  तब मिले थे, जब वो उनके पास बैक पेन के ट्रीटमेंट के लिए गए थे। दोनों ने कुछ वक्त तक एक-दूजे को डेट किया और फिर सीक्रेट वेडिंग कर ली। 25 साल पहले इनसे हुई थी प्रभुदेवा की शादी... 

Latest Videos

प्रभुदेवा की पहली शादी 25 साल पहले 1995 में रामलता से हुई थी। मुस्लिम से हिंदू बनीं रामलता क्लासिकल डांसर थीं। हालांकि 2008 में प्रभुदेवा का अफेयर साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा से हुआ। इस अफेयर की खबर जब उनकी पत्नी को लगी तो उन्होंने फैमिली कोर्ट में एक पिटीशन लगाई कि प्रभुदेवा और नयनतारा लिव-इन में रह रहे हैं। इसके बाद रामलता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी। 

नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी। साथ ही, दो कारें व अन्य संपत्ति भी उन्होंने लता को दी थी। प्रभु और लता की शादी सितंबर 1995 में हुई थी और तलाक जुलाई 2011 में। प्रभुदेवा के तीन बेटे थे। हालांकि उनके एक बेटे की मौत 2008 में कैंसर से हो गई थी।

नयनतारा से भी रहा प्रभुदेवा का अफेयर : 
नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी रामलता से अलग होने का फैसला किया। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कहा कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं। नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा इन दिनों सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो साउथ की फिल्म 'पोन मनिकवेल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभुदेवा पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे।

birthday special prabhu deva was in live in relationship with nayanthara  wife filed case | B'day Spl: शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस के साथ लिव इन  रिलेशनशिप में रहते थे प्रभु

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार