
मुंबई/चेन्नई। एक्टर, डायरेक्टर और डांसर प्रभुदेवा को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि वो अपनी भतीजी शोभा से से शादी करने वाले हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में अब ये दावा किया जा रहा है कि प्रभुदेवा ने बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी कर ली है। यह शादी एक्टर के मुंबई स्थित घर पर इसी साल सितंबर में हुई है। शादी के बाद कपल इन दिनों चन्नई में रह रहा है। प्रभुदेवा ने जिस फिजियोथेरेपिस्ट से शादी की है, वो उनसे तब मिले थे, जब वो उनके पास बैक पेन के ट्रीटमेंट के लिए गए थे। दोनों ने कुछ वक्त तक एक-दूजे को डेट किया और फिर सीक्रेट वेडिंग कर ली। 25 साल पहले इनसे हुई थी प्रभुदेवा की शादी...
प्रभुदेवा की पहली शादी 25 साल पहले 1995 में रामलता से हुई थी। मुस्लिम से हिंदू बनीं रामलता क्लासिकल डांसर थीं। हालांकि 2008 में प्रभुदेवा का अफेयर साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा से हुआ। इस अफेयर की खबर जब उनकी पत्नी को लगी तो उन्होंने फैमिली कोर्ट में एक पिटीशन लगाई कि प्रभुदेवा और नयनतारा लिव-इन में रह रहे हैं। इसके बाद रामलता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी।
नयनतारा से भी रहा प्रभुदेवा का अफेयर :
नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी रामलता से अलग होने का फैसला किया। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कहा कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं। नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा इन दिनों सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो साउथ की फिल्म 'पोन मनिकवेल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभुदेवा पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।