71 साल के रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा TAX भरने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया सम्मान

रविवार को इनकम टैक्स दिवस के मौके पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सबसे ज्यादा और तेजी से टैक्स भरने वाले नागरिकों का सम्मान किया। अक्षय कुमार बॉलीवुड और रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) तमिलनाडु के सबसे ज्यादा भरने वाले अभिनेता बने हैं। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। डिपार्टमेंट की ओर से 71 साल के रजनीकांत को सम्मान पत्र दिया गया है, जो उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने रिसीव किया। ऐश्वर्या ने 24 जुलाई को हुई इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर खुद को गौरवान्वित बताया है।

यह भी पढ़ें: 

Latest Videos

ऐश्वर्या ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शुक्रिया कहा

तस्वीरों में ऐश्वर्या रजनीकांत का सम्मान पत्र प्राप्त करती और उसके साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "एक हाई और सबसे जल्दी टैक्स भरने वाले की गर्वित बेटी। इनकम टैक्स दिवस पर अप्पा को सम्मानित करने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया।" इसके साथ उन्होंने बताया है कि अप्पा की ओर से यह सम्मान उन्होंने रिसीव किया है। इस इवेंट में तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. तमिलसाई सुंदरराजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

अक्षय कुमार हिंदी के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता 

रविवार को मुंबई में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सम्मान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से किया गया। वे हिंदी सिनेमा के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बने हैं। यूके में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार की ओर से उनका सम्मान पत्र उनकी टीम ने प्राप्त किया था। 

रजनीकांत की फीस 100 करोड़ रुपए से ऊपर

खैर बात रजनीकांत की करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे देश के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। बताया जाता है कि अपनी पिछली कुछ फिल्मों के लिए रजनीकांत ने 118 करोड़ रुपए तक फीस के तौर पर लिए हैं। देश में वे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वे चौथे स्टार हैं। रजनीकांत को बड़े पर्दे पर पिछली बार फिल्म 'अन्नाथे' में देखा गया था, जो 4 नवम्बर 2021 को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने से चूक गई थी।

उनकी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' है, जिसे नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। माना जा रहा है कि यह अगस्त में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म में रजनीकांत के साथ कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता शिवराज कुमार, बॉलीवुड फिल्मों की अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), तमिल-तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस प्रियंका मोहन और राम्या कृष्णन के काम करने की चर्चा है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। 

और पढ़ें...

पैपराजी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि राखी सावंत को आ गया 'गुस्सा', सरेआम करने लगीं हाथापाई

 

न्यूड होकर गुलाब की पंखुड़ियों के बीच लेटीं उर्फी जावेद, लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा- अरे कोई पंखा चलाओ रे

Swayamvar: Mika Di Vohti : मीका सिंह को मिली अपनी दुल्हनिया, सबको पछाड़ इस एक्ट्रेस ने जीता सिंगर का दिल

65 साल के सनी देओल दो हफ्ते से US में करा रहे इलाज, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेश ही जाना पड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts