कोरोना के बीच लोगों के सपोर्ट में आए ये सुपरस्टार्स, इस एक्टर ने दान किए 50 लाख रुपए

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देशभर के हालात गंभीर हैं। लोगों को दफ्तर बंद हैं और सभी अपने घर में परिवार के साथ बंद हैं। लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 25 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन का आदेश दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 8:30 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देशभर के हालात गंभीर हैं। लोगों को दफ्तर बंद हैं और सभी अपने घर में परिवार के साथ बंद हैं। लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 25 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन का आदेश दिया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़ रहा है ऐसे में कई सितारे अपने स्तर से उनकी मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल हो गया है।

रजनीकांत ने 50 लाख रुपए किए दान

Latest Videos

फिल्मों के अलावा आम मुद्दों और समस्याओं पर हमेशा खुलकर अपनी बात रखने वाले रजनीकांत एक बार फिर मदद के लिए खुलकर सामने आए हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए सुरपस्टार रजनीकांत ने पचास लाख रुपये दान में दिए हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एफईएफएसआई) के अध्यक्ष आरके सेल्वमनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से अपील की थी। इस अपील में साउथ फिल्म उद्योग से जुड़े सदस्यों को आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी, जो दिहाड़ी मजदूरी के तौर पर काम करते हैं और जिनकी आय के सभी साधन अभी बंद हैं।

इन स्टार्स ने भी पैसे किए दान 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रेस रिलीज के जारी होने के कुछ वक्त के बाद ही सूर्या, कार्ति और उनके पिता शिवकुमार ने 10 लाख रुपए दान में दिए। वहीं, बाद में एक्टर सिवाकार्तिकेयन ने भी 10 लाख रुपए दान में दिए हैं। इसके साथ ही अब सुपरस्टार रजनीकांत की ओर से 50 लाख और विजय सेतुपति की ओर से 10 लाख रुपए एफईएफएसआई के सदस्यों को दान में दिया गया है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर पार्थिपन और प्रकाश राज ने 25 किलो के चावल की कई बोरियां उपलब्ध कराई हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev