50 लाख दान करने के बाद एक बार फिर मदद को आगे आए रजनीकांत, अब 1000 परिवारों को बांटेंगे राशन

कोरोना वायरस की दहशत के बीच सभी कई सेलेब्रिटी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही 50 लाख रुपए दान कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया में यह राशि दान करने के बाद अब जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 9:47 AM IST

मुंबई। कोरोना वायरस की दहशत के बीच सभी कई सेलेब्रिटी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही 50 लाख रुपए दान कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया में यह राशि दान करने के बाद अब जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन (नदीगर संगम) के करीब 1000 कलाकारों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराएंगे। 

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते इन दिनों देशभर में फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद है। ऐसे में साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन के कई कलाकारों को रोजाना की जरूरतों के लिए जूझना पड़ रहा है। रजनीकांत ने नदीगर संगम के 1000 कलाकारों को राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। बता दें कि रजनीकांत के अलावा उनके फैनक्लब के मेंबर्स भी लगातार लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। ये लोग जरूरतमंदों को सब्जियां, चावल, दूध और जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। 

Latest Videos

 

साउथ एक्टर्स की बात करें तो अब तक प्रभास, चिरंजीवी, रामचरण तेजा और महेश बाबू जैसे बड़े सुपरस्टार्स कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21393 तक पहुंच गई है। वहीं, देश भर में इस वायरस से अब तक कुल 681 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर 4258 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma