कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'बाहुबली' ने मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ, दान किए करोड़ों

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा कर दी है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आगे आ रहे हैं। कुछ साउथ सेलेब्स ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है। पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर डोनेशन को लेकर ऐलान भी कर चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 7:32 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 10:06 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा कर दी है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आगे आ रहे हैं। कुछ साउथ सेलेब्स ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है। पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर डोनेशन को लेकर ऐलान भी कर चुके हैं। अब चिरंजीवी के बेटे राम चरण और महेश बाबू भी मदद के लिए आगे आए हैं।

चिरंजीवी के बेटे जारी किया प्रेस नोट

Latest Videos

सोशल मीडिया पर चिंरजीवी का का प्रेस नोट जारी किया गया है। इस नोट में लिखा गया है कि 'पवन कल्याण से प्रेरणा पाने मिलने के बाद अब मैं भी सरकार की मदद के लिए 70 लाख रुपए दान करता हूं। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं सरकार के हर फैसले को मानता हूं।' 

प्रभास ने दान किए एक करोड़

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो इस महामारी से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए दान कर रहे हैं। मअब महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी 1 करोड़ रुपए की राशि डोनेट करने का ऐलान किया है। बाहुबली स्टार प्रभास ने तेलांगना और आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ डोनेट करने का फैसला किया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

 

कोरोना वायरस के खिलाफ इंडस्ट्री कर रही है दान

बता दें, बॉलीवुड में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिहाड़ी मजदूरी और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फंड्स की शुरुआत की है। वहीं, साउथ सेलेब्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट कर रहे हैं। तमिलनाडु डायरेक्टर्स एसोसिएशन आरके सेल्वामणि ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और एक्टर्स से गुहार लगाई थी कि वे दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए कुछ फंड्स जरुर डोनेट करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh