कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'बाहुबली' ने मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ, दान किए करोड़ों

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा कर दी है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आगे आ रहे हैं। कुछ साउथ सेलेब्स ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है। पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर डोनेशन को लेकर ऐलान भी कर चुके हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा कर दी है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आगे आ रहे हैं। कुछ साउथ सेलेब्स ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है। पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर डोनेशन को लेकर ऐलान भी कर चुके हैं। अब चिरंजीवी के बेटे राम चरण और महेश बाबू भी मदद के लिए आगे आए हैं।

चिरंजीवी के बेटे जारी किया प्रेस नोट

Latest Videos

सोशल मीडिया पर चिंरजीवी का का प्रेस नोट जारी किया गया है। इस नोट में लिखा गया है कि 'पवन कल्याण से प्रेरणा पाने मिलने के बाद अब मैं भी सरकार की मदद के लिए 70 लाख रुपए दान करता हूं। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं सरकार के हर फैसले को मानता हूं।' 

प्रभास ने दान किए एक करोड़

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो इस महामारी से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए दान कर रहे हैं। मअब महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी 1 करोड़ रुपए की राशि डोनेट करने का ऐलान किया है। बाहुबली स्टार प्रभास ने तेलांगना और आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ डोनेट करने का फैसला किया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

 

कोरोना वायरस के खिलाफ इंडस्ट्री कर रही है दान

बता दें, बॉलीवुड में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिहाड़ी मजदूरी और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फंड्स की शुरुआत की है। वहीं, साउथ सेलेब्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट कर रहे हैं। तमिलनाडु डायरेक्टर्स एसोसिएशन आरके सेल्वामणि ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और एक्टर्स से गुहार लगाई थी कि वे दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए कुछ फंड्स जरुर डोनेट करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav