Kantara के बजट के बराबर है इस साउथ स्टार की फिल्म के 1 गाने की लागत, विदेश में इस जगह होगा शूट

Published : Nov 17, 2022, 11:42 AM IST
Kantara के बजट के बराबर है इस साउथ स्टार की फिल्म के 1 गाने की लागत, विदेश में इस जगह होगा शूट

सार

साउथ डायरेक्टर शंकर की एक अनटाइल फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ ही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के एक गाने को विदेश में शूट किया जाना है और इसकी लागत हाल ही में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा के बजट के बराबर है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि मेकर्स अपनी फिल्म को हाई लेवल पर बनाने के लिए कई तिकड़म भिड़ा रहे हैं। मेकर्स फिल्मों के साथ डिफरेंट एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं ताकि लाइमलाइट बंटोर सके और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सके। अब देखिए साउथ डायरेक्टर शंकर (Shankar) की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शंकर की फिल्म के एक गाने को 12 दिन तक न्यूजीलैंड में फिल्माया जाएगा और इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस गाने को सबसे महंगे इंडियन गानों में से एक माना जा रहा है। बता दें कि ये गाना साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani) पर फिल्माया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस गाने को शूट करने में जितना खर्च होगा, उतनी लागत में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा बनी है। बता दें कि कंतारा का बजट करीब 16 करोड़ रुपए हैं।


क्रिएटिव डायरेक्टर हैं शंकर
इसमें कोई शक नहीं है कि डायरेक्टर शंकर शनमुगम इंडिया के सबसे क्रिएटिव डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है और इन्वेस्टर्स भी उनके क्रिएशन पर खर्च करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते है। इसी बीच उनकी अपकमिंग अनाम फिल्म जिसमें राम चरण और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं, के गाने में बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस गाने को दूसरा सबसे महंगा गाना कहा जा रहा है। इससे पहले उन्होंने यंथरा लोकपु सुंदरिव (2.0), लाडियो (आई) और किलिमंजारो (रोबोट) सहित कुछ सबसे महंगे गानों की शूटिंग की है। राम चरण के साथ शंकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है। इसमें फीमेल लीड में कियारा आडवाणी है। 


- TrackTollywood.com की रिपोर्ट की मानें तो राम चरण और शंकर की फिल्म के अनटाइटल्ड गाने का बजट 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। गाने को 12 दिनों में न्यूजीलैंड में शूट किया जाएगा और कियारा आडवाणी इसमें राम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। इसे एस थमन ने कंपोज किया है और जानी मास्टर कोरियोग्राफ करेंगे। गाने की लागत कंतारा के बजट के लगभग बराबर है, जोकि 16 करोड़ रुपए है।

 

ये भी पढ़ें
10 महा DISASTER फिल्में अजय देवगन की, BOX OFFICE पर कब आई कब गई किसी को भनक तक नहीं लगी

RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म
Border 2 की सक्सेस के बीच बॉलीवुड भर भड़के प्रकाश राज, गिना डालीं पतन की वजहें