
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (Baahubali) फ्रेंचाइजी में भल्लालदेव की भूमिका में नज़र आए राणा दग्ग्गुबती (Rana Daggubati) ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। सोमवार (8 अगस्त) को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। हालांकि, इससे ठीक पहले 37 साल के राणा ने फैन्स के नाम संदेश भी लिखा था, जिसमें उन्होंने ब्रेक की बात कही थी।
राणा ने लिखा- कार्य प्रगति पर है
राणा ने सोशल मीडिया छोड़ने से पहले लिखा था, "कार्य प्रगति पर है। सोशल मीडिया से आराम ले रहा हूं। फिल्मों में मिलते हैं। बड़ा, बेहतर, मजबूत। आप सबको ढेर सारा प्यार। आपका राणा दग्गुबती।" जाहिरतौर पर राणा के फैन्स के लिए उनका इस तरह सोशल मीडिया से दूर होना किसी झटके से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर राणा दग्गुबती को 47 लाख लोग फॉलो कर रहे थे, जबकि खुद राणा 370 लोगों को फॉलो कर रहे थे। राणा ने अचानक सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया? इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।
एनिवर्सरी वाले दिन छोड़ा सोशल मीडिया
8 अगस्त को राणा दग्गुबती और उनकी पत्नी मिहिका बजाज की शादी की दूसरी सालगिरह भी थी। मिहिका ने अपने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसमें वे राणा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नज़र आई थीं। इनमें उनके फ़्रांस टूर की झलक भी दिखाई दे रही है। बता दें कि राणा और मिहिका ने 2 मई 2020 को सगाई की थी और 8 अगस्त 2020 को कोरोना काल के बीच हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में उनकी शादी हो गई थी।
पिछली बार इन फिल्मों में नज़र आए राणा
वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबती को हाल ही में तेलुगु भाषा के पीरियड रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'वीरता पर्वं' में देखा गया था। वेणु उदुगुला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म में राणा के साथ सई पल्लवी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्हें तमिल भाषा की फिल्म 'गार्गी' में भी महत्वपूर्ण रोल करते देखा गया था, जिसमें सई पल्लवी लीड रोल में थीं। यह फिल्म जुलाई में रिलीज हुई थी।
और पढ़ें...
'रक्षा बंधन' के विरोध पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जो फिल्म नहीं देखना चाहते, वो ना देखें
बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर्स, सबसे कमाऊ फ़िल्में देने वाले आमिर खान टॉप 4 में भी नहीं
जब एक महिला ने शाहरुख खान को सरेआम जड़ा था थप्पड़, जानें मुंबई लोकल में उस दिन ऐसा क्या हुआ था?
एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के साथ हुआ कुछ ऐसा कि बेटे आर्यन को बचाने आना पड़ा, देखें VIRAL VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।