FLOP रणवीर सिंह अब साउथ के इस सुपर डायरेक्टर संग, 1800 Cr कमाने वाली बाहुबली को टक्कर देने की तैयारी

इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रणवीर सिंह ने अब साउथ के एक सुपर डायरेक्टर का हाथ थामा है। कहा जा रहा है कि रणवीर एक ऐसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसका बजट 1800 करोड़ कमाने वाली बाहुबली से ज्यादा होगा।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। इस साल आई उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पिटी कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। यशराज के बैनर तले बनी ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। हालांकि, रणवीर के एक फिल्म सर्कस इस साल दिसंबर में रिलीज होने को तैयार है। इसी बीच खबर है कि उन्होंने अब बॉलीवुड के साथ साउथ डायरेक्टर्स संग भी काम करने का मन बना लिया है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर साउथ के सुपर डायरेक्ट एस शंकर (S Shankar) की एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना कि शंकर इस फिल्म को 1800 करोड़ कमाने वाली बाहुबली से भी बड़ी फिल्म बनाएंगे, जो 3 पार्ट में होगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि ये पैन इंडिया की अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग 2023 में मिड में शुरू होगी।


इस फेमस बुक पर बनेंगी फिल्म
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर शंकर ने रणवीर सिंह के साथ एक फेमस तमिल लिटरेचर बुक वेलपरी पर एक फिल्म सीरीज बनाने जा रहे हैं। तीन पार्ट में बनने वाली इस फिल्म सीरीज में रणवीर ही लीड हीरो होंगे। कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म सीरीज को शंकर ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली सीरीज से भी बड़े लेवल पर शूट करने का प्लान कर रहे हैं। पिंकविला से बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शंकर इस जनरेशन के एक सुपरस्टार के साथ पैन इंडिया फिल्म बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने रणवीर सिंह को चुना है। उनका ये प्रोजेक्ट तमिल भाषा की पॉपुलर बुक वेलपरी पर आधारित होगा। इस कहानी बहुत कुछ दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि शंकर इस कहानी को बेहतर बनाने के लिए इसमें विजुअल इफेक्ट्स का खासतौर पर यूज करेंगे। इस प्रोजेक्ट को शंकर बाहुबली से भी बड़े लेवल पर बनाने की सोच रहे हैं।

Latest Videos


2023 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र का कहना है कि चूंकि वेलपरी एक बिग स्टोरी है इसलिए इसे 3 पार्ट में बनाने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 2023 के मिड में शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म रणवीर सिंह और शंकर दोनों के करियर की सबसे बिग और महंगी फिल्म होने वाली है। हालांकि, अभी फिल्म के बजट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।


- आपको बता दें कि रणवीर सिंह काफी समय से पर्दे से गायब हैं। वे आखिरी बार इसी साल आई सुपरफ्लॉप फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सर्कस है। कहा जा रहा है कि फिल्म रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे। इसमें रणवीर के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें
इस साल वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड की 10 फिल्में, 5 को मिला FLOP का टैग

कपूर खानदान में इनको भैया-दीदी बोलेगी आलिया भट्ट की बेटी, बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता

इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts