मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत

Published : Oct 09, 2022, 05:14 PM IST
मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत

सार

'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड'और 'वर्ल्ड फेमस लवर' में बतौर लीड कपल नजर आ चुके विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के बीच अफेयर की ख़बरें लंबे समय से मीडिया में है। लेकिन अब तक किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में फिल्म 'गुडबाय' (GoodBye) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मालदीव (Maldives) में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वहां उनके साथ अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) भी हैं। इस बात की पुष्टि नहीं है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया पोस्ट स्ट्रॉन्गली इस बात की ओर इशारा कर रही हैं। मसलन एक सोशल मीडिया यूजर ने रश्मिका की पूलसाइड और विजय देवरकोंडा के हालिया मुंबई  एयरपोर्ट लुक की तस्वीर साझा कर दोनों को कम्पेयर किया है और दोनों तस्वीरों में एक कॉमन चीज देखकर दावा किया है कि वे निश्चित तौर पर दोनों साथ में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर ने क्या कॉमन देख लिया

एक इंटरनेट यूजर ने रश्मिका और विजय की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "रश्मिका ने विजय का वह सनग्लास पहना है, जो वे कल एयरपोर्ट पर पहने दिखाई दिए थे। इसका मतलब है कि ViRosh (विजय और रश्मिका) मालदीव में हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "रश्मिका मंदाना आपने विजय देवरकोंडा के सनग्लासेस पहने हैं। देखो, हम सभी फैन्स आप दोनों के लिए खुश हैं। इसलिए छुपाने की जरूरत नहीं है माय लव।"

शुक्रवार को हॉलिडे पर रवाना हुए दोनों 

शुक्रवार को रश्मिका मंदाना मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं और उसके कुछ देर बाद वहां विजय देवरकोंडा भी नजर आए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों साथ में वैकेशन के लिए मालदीव रवाना हुए हैं। अब जबकि रश्मिका मंदाना की मालदीव की तस्वीर सामने आई है तो लोग उनके सनग्लासेस को देखकर अनुमान लगा रहे हैं कि वे जो सोच रहे थे, वह सही है। तस्वीर खुद रश्मिका ने सोशल मीडिया पर साझा की है। हालांकि, अभी तक विजय की ओर से कोई तस्वीर साझा नहीं की गई है।

विजय 'लाइगर', रश्मिका 'गुडबाय' में दिखीं

वर्क फ्रंट की बात करें तो तेलुगु फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विजय देवरकोंडा ने इसी साल फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में कदम रखा है।करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में फेल रही।  रश्मिका मंदाना साउथ की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और उन्होंने भी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। 

और पढ़ें...

'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया

ADIPURUSH की रिलीज पर लग सकता है बैन? प्रभास, सैफ अली खान की फिल्म के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह से पूरी मूवी में नहीं बोल पाए

ट्रोलर्स पर भड़कीं MMS कांड वाली 'कच्चा बादाम गर्ल', बोलीं- मेरा शरीर है, जो पसंद होगा, वह करूंगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?