तलाक से पहले जहां पति के साथ रहती थी सामंथा रुथ प्रभु अब उसी आलीशान घर को इसलिए खरीदा दोबारा

Published : Jul 29, 2022, 08:50 AM ISTUpdated : Jul 29, 2022, 09:12 AM IST
तलाक से पहले जहां पति के साथ रहती थी सामंथा रुथ प्रभु अब उसी आलीशान घर को इसलिए खरीदा दोबारा

सार

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु को लेकर एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हैदराबाद में एक घर खरीदा। यह वहीं घर है, जिसमें में पति नागा चैतन्य के साथ तलाक लेने से पहले रहा करती थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने जब से पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लिया है तभी वे सुर्खियों में हुई है। एक फिर सामंथा चर्चा में आ गई है। दरअसल, उन्होंने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है। यह वहीं घर है जहां वे तलाक से पहले पति नागा चैतन्य के साथ रहा करती थी। तलाक के बाद उन्होंने यह घर बेच दिया था लेकिन अब उन्होंने इसे दोबारा खरीद लिया है। दरअसल, उन्हें यह घर काफी पसंद था और वे इसी में रहना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया। अब वे यहां अपनी मां के साथ रह रही है। हाल ही में प्रोड्यूसर मुरली मोहन ने एक इटंरव्यू में बताया कि सामंथा ने हैदराबाद में घर खरीदा है। 


बढ़े दाम पर खरीदा सामंथा ने घर
रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु को घर इतना पसंद था कि उन्होंने दोबारा इसे खरीदने की इच्छा जताई थी। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने इस घर को दोबारा खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे दिए है, जबकि वे इससे कम कीमत पर और भी बड़ा घर खरीद सकती थी। उनके घर की कुछ इनसाइड फोटोज भी सामने आई है। बता दें कि हाल ही में सामंथा, अक्षय कुमार के साथ करन जौहर के शो कॉफी विद करन में शामिल हुई थी। इस चैट शो में उन्होंने पर्सनल लाइफ और पति से तलाक के बाद उन्होंने जो कुछ झेला उसे लेकर खुलकर बात की थी।


नागा चैतन्य से अलग होने के बाद ट्रोल हुई थी सामंथा
आपको बता दें कि जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल  हुई थी कि सामांथा-नागा तलाक ले रहे है तो लोगों ने सामांथा को खूब फटकार लगाई थी। उन्होंने चैट शो कॉफी विद करन में बताया था- मैं इसके बारे में कई शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि यह रास्ता मैंने ही चुना था। मैंने ट्रांसपेरेंट रहने के बारे में सोचा और लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। जब हम अलग हुए तो मैं इसके लिए परेशान नहीं हो सकती थी। तलाक के बाद की लाइफ पर बात करते हुए उन्होंने कहा था- वो एक कठिन दौर था लेकिन अब कुछ ठीक हो गया है। मैं पहले से ज्यादा मजबूत हो गई हूं। 


सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात सामंथा रुथ प्रभु के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो फिलहाल वे विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी की शूटिंग कर रही है। यह फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे यशोदा और शांकुलतम में भी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि वे वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ भी फिल्में कर रही है।

 

ये भी पढ़ें
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में

40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार भी भारी पड़े रणबीर कपूर पर, वीकेंड कलेक्शन में फिसड्डी साबित हुई शमशेरा

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?