अपनी बीमारी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस सामंथा, बोलीं- मैं अभी मरी नहीं हूं

Published : Nov 08, 2022, 11:56 AM IST
अपनी बीमारी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस सामंथा, बोलीं- मैं अभी मरी नहीं हूं

सार

सामंथा रुथ प्रभु जिस बीमारी से जूझ रही हैं, उसका नाम है मायोसाइटिस, जो कि एक ऑटो इम्यून कंडीशन है। बताया जाता है कि इस रेयर बीमारी की वजह से मांसपेशियों की कोशिकाएं सूज जाती हैं। इसका ख़तरा महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में 35 साल की एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की और उन पब्लिकेशन्स को फटकार लगाई, जो इसे गंभीर बीमारी बता रहे हैं। सामंथा ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बीमारी अभी ऐसी स्थिति में नहीं पहुंची है कि उनकी जान को कोई ख़तरा हो। उन्होंने कहा कि काश मीडिया उनकी सेहत के बारे में बेवजह के कयास लगाने से बच पाता।

मैं यहां लड़ने आई हूं : सामंथा

सामंथा के इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस क्लिप में कहा है, "जैसा कि मैंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि कुछ दिन अच्छे हैं और कुछ बुरे हैं। मुझे यहां तक महसूस होता है कि एक और कदम उठाना मुमकिन नहीं है। लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं तो आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर यहां तक पहुंची हूं। मैं यहां लड़ने आई हूं।"

'मैं अभी तक मरी नहीं हूं'

सामंथा ने इसी क्लिप में यह भी कहा है कि उनकी बीमारी से उन्हें जान का ख़तरा नहीं है। वे कह रही हैं, "मैं एक बात और स्पष्ट कर देना चाहती हूं। मैंने देखा है कि कई आर्टिकल्स में मेरी कंडीशन को जान का ख़तरा बताया गया है। मैं जिस स्थिति में हूं, उससे जान को ख़तरा नहीं है। फिलहाल, मैं अब तक मरी नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की हैडलाइंस की जरूरत है।"

सोशल मीडिया पर किया था खुलासा

पिछले दिनों सामंथा रुथ प्रभु ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि वे मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि वे इस बारे में अपने फैन्स को इससे रिकवर होने के बाद बताने वाली थीं, लेकिन रिकवरी में लग रही देरी ने उन्हें इसे जल्दी शेयर करने के लिए मजबूर कर दिया। सामंथा ने यह भी कहा था कि डॉक्टर्स ने उनकी जल्दी रिकवरी की उम्मीद जताई है और उन्हें लगता है कि यह बुरा वक्त भी उनकी जिंदगी से गुजर जाएगा।

11 नवम्बर को रिलीज हो रही 'यशोदा'

बात सामंथा की फिल्म 'यशोदा' की करें तो यह तेलुगु भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे हरि-हरीश ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सामंथा एक सेरोगेट मदर के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 नवम्बर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

और पढ़ें...

57 साल के एक्टर की गर्लफ्रेंड उसके बेटे से भी 2 साल छोटी, ट्रोल हुई तो दिया यह करारा जवाब

400 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही 'कांतारा' के स्टार्स की फीस, किसी को1.25 तो किसी को मिले 4 करोड़

300 Cr की 3 फ़िल्में देने वाली इकलौती एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, कर रहीं अपनी इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग

SRK की 'पठान' में कैसा होगा जॉन अब्राहम का किरदार? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला
Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म