समांथा के तलाक पर नागार्जुन के समधी ने तोड़ी चुप्पी, बेटी को लेकर जोसफ प्रभु ने कही ये बात

Published : Oct 05, 2021, 07:54 PM IST
समांथा के तलाक पर नागार्जुन के समधी ने तोड़ी चुप्पी, बेटी को लेकर जोसफ प्रभु ने कही ये बात

सार

नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू समांथा (Samantha) ने हाल ही में उनके बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को तलाक दे दिया। समांथा के इस फैसले से न सिर्फ उनके ससुराल वाले बल्कि मायके पक्ष के लोग भी बेहद दुखी हैं। खासकर समांथा के पिता ने अब बेटी के तलाक पर अपना रिएक्शन दिया है। 

मुंबई। नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू समांथा (Samantha) ने हाल ही में उनके बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को तलाक दे दिया। समांथा के इस फैसले से न सिर्फ उनके ससुराल वाले बल्कि मायके पक्ष के लोग भी बेहद दुखी हैं। खासकर समांथा के पिता ने अब बेटी के तलाक पर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा के पिता जोसफ प्रभु का कहना है जब उन्होंने अपनी बेटी की शादी टूटने की खबर सुनी तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उन्होंने समांथा को ये समझाने की काफी कोशिश की कि वो तलाक के फैसले पर दोबारा से विचार करे। 

बता दें कि इससे पहले खुद नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और बहू सामंथा के तलाक की खबर पर अफसोस जताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- समांथा और नागा के बीच जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पति और पत्नी का मामला बेहद निजी होता है। दोनों मेरे बेहद खास हैं। मेरी फैमिली समांथा के साथ गुजारे पलों को हमेशा याद करेगी और वो हमारे लिए हरदम खास रहेगी।

समांथा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने तलाक की खबर को कन्फर्म किया था। उन्होंने लिखा था- काफी सोचने-विचारने के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अपने-अपने रास्तों पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है। हम किस्मतवाले हैं कि एक दशक से भी ज्यादा समय की हमारी फ्रेंडशिप हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें भरोसा है कि आगे भी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड बरकरार रहेगा। समांथा ने आगे लिखा- हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारा सपोर्ट करें और हमें प्राइवेसी दें ताकि हम इस हालात को भुलाते हुए आगे बढ़ सकें।

4 साल पहले हुई थी शादी : 
समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से समांथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था। हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर एक बार फिर अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया था। 4 दिन बाद दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी, लेकिन उससे पहले ही कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया। 
 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस