साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?

सामंथा पिछली बार फिल्म 'यशोदा' में दिखाई दी थीं, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'ख़ुशी' है। शिवा निर्वाणा के निर्देशन में बन रही यह रोमांटिक ड्रामा अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों की सबसे पॉपुलर, खूबसूरत और महंगी एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने बॉलीवुड फिल्मों से अपने पैर पीछे ले लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 35 साल की एक्ट्रेस ने यह फैसला अपनी बीमारी के चलते लिया है। बताया आ रहा है कि सामंथा लंबा ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रही हैं, ताकि वे अपनी बीमारी से पूरी तरह रिकवर हो सकें।

पिछली फिल्म प्रमोट नहीं की थी

Latest Videos

दरअसल, समानता रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम के दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसीज से जूझ रही हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'यशोदा' का प्रमोशन तक नहीं किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 2' से हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकीं सामंथा ने कुछ बॉलीवुड फ़िल्में साइन की थीं। लेकिन अब उन्होंने इनके मेकर्स को इन्फॉर्म कर दिया है कि वे लंबा ब्रेक चाहती हैं। इसलिए वे इन प्रोजेक्ट्स में काम नहीं कर पाएंगी। मेकर्स ने सामंथा की समस्या को समझा और वे अब उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेसेस को लाने की तैयारी कर रहे हैं।

'ख़ुशी' की शूटिंग पूरी करेंगी

रिपोर्ट्स में आगे लिखा है कि सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म 'ख़ुशी' की शूटिंग कंप्लीट करना चाहती हैं, जिसमें उनके हीरो विजय देवरकोंडा हैं। लेकिन इसके बाद फिल्मों से दूरी बनाना चाहती हैं। सामंथा की टीम ने इस बारे में दूसरे प्रोजेक्ट्स के मेकर्स को इस बारे में इन्फॉर्म कर दिया है। इनमें वे प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं, जो सामंथा साइन कर चुकी हैं और वे भी शामिल हैं, जिनके लिए उनकी पिछले कुछ महीनों से बात चल रही है।

सितम्बर में दी थी बीमारी की जानकारी

सितम्बर में सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी कि वे मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन से गुजर रही हैं। सामंथा ने यह भी बताया था कि  वे ऐसा मानकर चल रही थीं कि वे इस बीमारी से जल्दी रिकवर हो जाएंगी, जिकके बाद वे फैन्स को इस बारे में बताना चाहती थीं। लेकिन जब उन्हें लगा कि रिकवरी में समय लग रहा है तो उन्होंने इसके बारे में पहले ही खुलासा कर दिया।

पब्लिकेशंस को लगाई थी फटकार

सामंथा की पोस्ट के बाद मीडिया में इसे गंभीर बीमारी बताया जाने लगा था और चारों ओर से उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे थे। सामंथा ने अपने फैन्स को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा था, लेकिन मीडिया में उनकी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने को लेकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने साफतौर पर कहा कि था कि उनकी बीमारी इस स्टेज में नहीं पहुंची है कि उनकी जान को कोई ख़तरा हो। (पढ़ें पूरी खबर) बता दें कि मायोसाइटिस की वजह से मांसपेशियों की कोशिकाएं सूज जाती हैं। इसका ख़तरा महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा होता है।

और पढ़ें...

इस इंडस्ट्री की एक भी फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई, टॉप 10 में से 7 तो 5 करोड़ के नीचे सिमटीं

एक्टिंग छोड़ी तो यह काम करेंगे शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच खुद SRK ने किया खुलासा

2023 में रिलीज होंगी तमिल सिनेमा की ये 5 बड़ी फ़िल्में, करीब 1000 करोड़ रुपए का लगा है दांव

5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बुक माय शो पर छाई 'KGF Chapter 2', TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा