FLOP प्रभास की हॉरर कॉमेडी में इस चौंकाने वाले रोल में नजर आएंगे संजय दत्त, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Published : Dec 20, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 09:41 AM IST
FLOP प्रभास की हॉरर कॉमेडी में इस चौंकाने वाले रोल में नजर आएंगे संजय दत्त, जानें कब रिलीज होगी मूवी

सार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त साउथ स्टार प्रभास के साथ एक तेलुगु फिल्म में काम कर रहे हैं। डायरेक्टर मारुति की अनटाइटल फिल्म तेलुगु में ही शूट की जा रही है। फिल्म में संजय दत्त चौंकाने वाला रोल प्ले कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) इस साल 3 फिल्मों में नजर आए, इनमें से 1 तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन 2 सुपरफ्लॉप रही। इसी बीच खबर आ रही है कि वह साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में संजय ग्रैंडफादर के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग केवल तेलुगु में की जा रही है और हैदराबाद में इसके दो शेड्यूल पहले ही पूरे हो चुके हैं। फिल्म में संजय के अलावा उन्होंने जरीना वहाब (Zarina Wahab) को भी कास्ट किया है। डायरेक्टर मारुति ने अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है। 


ऐसा होगा जरीना वहाब का रोल
जरीना वहाब के किरदार के बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में वह एक मां और दादी दोनों की भूमिका निभा रही हैं। जरीना के सीन पिछले हफ्ते हैदराबाद में शूट किए गए थे। यह सिर्फ एक हफ्ते की शूटिंग थी। इसके साथ ही उनके दो शेड्यूल खत्म हुए हैं। दूसरा शेड्यूल 17 दिसंबर को खत्म हुआ था। सूत्र ने आगे बताया- जरीना इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि वह अपने करियर में पहली बार इस तरह का रोल निभा रही हैं। वह मारुति और अपनी मातृभाषा तेलुगु में काम करने के लिए भी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि यह हॉरर-कॉमेडी दादी, दादा और पोते के किरदारों पर आधारित है। संजय और जरीना का अगला शेड्यूल फरवरी 2023 में शुरू होगा।


प्रभास की फिल्म में होगी 3 नई हीरोइन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास अभिनीत फिल्म में तीन नई हीरोइनें हैं। फिल्म की शूटिंग लगातार नहीं होगी क्योंकि प्रभास अन्य फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग की प्लानिंग प्रभास की डेट्स की उपलब्धता के हिसाब से जाएगी। एक हफ्ते के शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है और अगला शेड्यूल 25 और 26 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।


- आपको बता दें कि संजय दत्त इस साल फिल्म केजीएफ 2, शमशेरा और सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए। केजीएफ 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया और तगड़ी कमाई की। वहीं, उनकी फिल्में सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। 

 

ये भी पढ़ें
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?