सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में गिरफ्तार हुआ ये सेलिब्रिटी कपल, विवेक ओबरॉय के साले पर भी कसा शिकंजा

सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में अब एक सेलिब्रिटी कपल को गिरफ्तार किया गया है। कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर दिगनाथ मन्छले और उनकी पत्नी एंद्र‍िता रे को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

मुंबई/बेंगलुरू। सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में अब एक सेलिब्रिटी कपल को गिरफ्तार किया गया है। कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर दिगनाथ मन्छले और उनकी पत्नी एंद्र‍िता रे को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 36 साल के दिगनाथ मन्छले पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, जबकि एंद्रिता भी कन्नड़ फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा है। 

Latest Videos

दिगनाथ मन्छले कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक 25-30 फिल्मों में काम किया है। ड्रग रैकेट में उनका नाम सामने आना चौंकाने वाली खबर है। 30 साल की एंद्र‍िता भी अब तक करीब 30 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Diganth and Aindrita Ray

सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में अब तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आद‍ित्य अल्वा भी बेंगलुरु पुलिस के श‍िकंजे में फंस गए हैं। बेंगलुरु जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाट‍िल ने बताया कि हेब्बल के नजदीक स्थ‍ित आद‍ित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' का सर्च वारंट जारी किया गया है और वहां की तलाशी ली जा रही है। 

बता दें इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी समेत ड्रग पैडलर्स रव‍ि शंकर, श‍िव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है। रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी माना जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर रविवार को 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था। पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal