
एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में 32 साल के एक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बेंगलुरु के आर आर नगर स्थित किराए के निवास में पूल के पास से सतीश वज्र नाम के इस एक्टर का ख़ून से लथपथ शव बरामद किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की हत्या किसने की है, यह अब तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही सतीश की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी।
रविवार को हुई वारदात
ख़बरों की मानें तो वारदात रविवार की है। मकान मालिक ने जब सतीश के फ़्लैट के अंदर से खून बाहर आते देखा तो वह चौंक गया। फिर उसने अंदर जाकर देखा तो सतीश मृत मिल। बाद में फ्रंट डोर पर लगा CCTV कैमरा चैक किया गया। मकान मालिक ने CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही आर आर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि सतीश की डेड बॉडी फर्श पर पड़ी हुई थी। इसके बाद पंचनामा बनाकर सतीश की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गई।
दो लोग आए और मारकर चले गए
बताया जा रहा है कि सतीश मूल रूप से कर्नाटक के मंड्या जिले के मद्दुर के रहने वाले थे। उन्होंने बतौर हीरो फिल्म 'लागोरी' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर भी देखा जा चुका है। सतीश अपने परिवार के साथ आर आर नगर थाने के अंतर्गत आने वाले पत्तनकेरे इलाके में शिफ्ट हो गए थे। रविवार को जब सतीश घर लौटे तो कथिततौर पर दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने दरांती से अभिनेता की हत्या की और वहां से भाग गए। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने हत्या के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
ख़बरों के मुताबिक़, सतीश वज्र ने दोनों परिवार के खिलाफ जाकर एक लड़की से शादी की थी। बताया जा रहा है कि परिवार की सहमति न मिलने से सतीश की पत्नी ने तीन महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि बदला लेने की नीयत से लड़की के भाई पर सतीश की हत्या का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस सतीश के साले और बाकी ससुराल वालों की तलाश कर रही है।
और पढ़ें...
कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस
World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।