पंखे से लटकी मिली 23 साल की एक्ट्रेस की लाश, पिता को मौत के बाद पता चला एक शख्स के साथ पत्नी की तरह रह रही थी

Published : Jun 21, 2022, 12:46 PM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 01:42 PM IST
पंखे से लटकी मिली 23 साल की एक्ट्रेस की लाश, पिता को मौत के बाद पता चला एक शख्स के साथ पत्नी की तरह रह रही थी

सार

ओडिया टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी संतोष पात्रा नाम के शख्स के साथ किराए घर में उसकी पत्नी की तरह रहती थी। इस बारे में उन्हें बेटी की मौत के बाद ही पता चला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर ओडिया टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा (Rashmirekha Ojha) का शव मिलने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गहरे शोक में डूब गई है। बताया जा रहा है कि 23 साल की रश्मिरेखा का शव भुवनेश्वर के नयापाली स्थित उनके किराए घर में फंदे से लटका मिला है। उनकी मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन रश्मिरेखा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत के लिए लिव-इन पार्टनर संतोष पात्रा जिम्मेदार हैं।

पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस रजिस्टर्ड किया

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अननैचुरल डेथ का केस दर्ज कर लिया। एक पुलिस ऑफिसर ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, "18 जून को 23 साल की एक्ट्रेस अपने किराए के घर में पंखे से लटकी मिली थी। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतज़ार कर रही है।" पुलिस ऑफिसर ने आगे कहा, "शुरुआती जांच में मामला ख़ुदकुशी का लगता है। क्योंकि वह एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है।"

पति-पत्नी की तरह रहते थे रश्मिरेखा और संतोष 

वहीं रश्मिरेखा के पिता ने मीडिया से बात कर बेटी की मौत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "शनिवार को जब हमने उसे फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं मिला। बाद में संतोष ने हमें उसकी मौत की खबर दी। हमें मकान मालिक से पता चला की संतोष और रश्मि पति-पत्नी की तरह रहते थे। हमें इससे पहले इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।"

ओडिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं रश्मिरेखा

रश्मिरेखा मूल रूप से ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के तिरपोल क्षेत्र की रहने वाली थीं। उन्होंने ओडिया टीवी इंडस्ट्री में 'केमिती कहीबी कहा' जैसे सीरियल्स में काम किया था।

हाल ही में फैशन डिजाइनर की मौत रही थी चर्चा में

कुछ दिनों पहले देश की पॉपुलर फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की मौत ने ग्लैमर इंडस्ट्री को झटका दिया था। 11 जून को उनका शव बाथरूम में पड़ा मिला था। बताया जाता है कि उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सूंघने की वजह से हुई थी। प्रत्यूषा को देश की टॉप 39 फैशन डिजाइनर्स में से एक माना जाता था। पुलिस ने उनकी मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी थी। कहा यह भी जाता है कि पुलिस को प्रत्यूषा के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ था।

और पढ़ें...

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दू

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

'पुष्पा पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला', इस दमदार आवाज़ के पीछे था यह शख्स, सुनाई पर्दे के पीछे की कहानी

दलीप ताहिल का खुलासा- 31 साल की उम्र में किया था आमिर खान के पिता का रोल, तब शादी भी नहीं हुई थी

 

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस