तो यहां हनीमून मना रही हैं नयनतारा, पति विग्नेश शिवान ने शेयर कर दी PHOTO

Published : Jun 20, 2022, 03:42 PM IST
तो यहां हनीमून मना रही हैं नयनतारा, पति विग्नेश शिवान ने शेयर कर दी PHOTO

सार

नयनतारा के पति विग्नेश शिवान ने सोशल मीडिया पर उस प्राइवेट रिजॉर्ट की फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने हनीमून के दौरान रुके हुए हैं। इस तस्वीर में नयनतारा रिजॉर्ट के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और उनके पति विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) इन दिनों थाईलैंड में हैं। वे वहां हनीमून मनाने पहुंचे हैं और एक प्राइवेट रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। खुद विग्नेश ने सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन की जानकारी डिस्क्लोज कर दी है। उन्होंने उस रिजॉर्ट की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें नयनतारा भी दिखाई दे रहे हैं।

नयनतारा और विग्नेश की एक अन्य फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे थाईलैंड के बैंकाक में एक फैन के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर नयनतारा और विग्नेश के एक फैन पेज से शेयर की गई, जिसके कैप्शन में लिखा है, "विकीनयन (दोनों का साझा नाम) की ताजा तस्वीर, जो फ्लाइट में एक फैन के साथ ली गई। विग्नेश शिवान और नयनतारा बैंकाक, थाईलैंड में हैं।"

शादी के बाद हनीमून की लोकेशन छुपाई थी

नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून को महाबलीपुरम में शादी की थी, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्तों के अलावा रजनीकांत और शाहरुख़ खान समेत चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स भी दिखाई दिए थे। शादी के बाद जब उन्होंने मीडिया से बात की तो उन्होंने अपनी हनीमून लोकेशन के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था।

शादी के बाद विवादों में घिर गया था कपल

शादी करने के बाद कपल विवादों में घिर गया था। दरअसल शादी के तुरंत बाद नयनतारा और विग्नेश शिवान भगवान बालाजी के दर्शनों और उनके आशीर्वाद के लिए तिरुमाला के तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से उन पर परिसर में जूते पहनकर जाने और मनाही होने के बावजूद फोटोशूट कराने का आरोप लगाया था। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कपल को एक नोटिस भी जारी किया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने माफ़ी मांग ली थी। उन्होंने अपने माफ़ीनामे में लिखा था कि वे अपनी भूल के लिए क्षमा चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा था कि वे भगवान बालाजी को बहुत मानते हैं और कभी भूलकर भी उनका अपमान नहीं कर सकते। विग्नेश और नयनतारा ने इस लेटर में यह भी लिखा था कि वे पहले तिरुपति में ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे और इसके लिए वे वहां एक ही महीने में पांच चक्कर चुके थे। लेकिन बाद में मंदिर प्रबंधन के नियमों के चलते उन्होंने अपना इरादा बदल दिया।

और पढ़ें...

दुल्हन बनीं शहनाज़ गिल का वीडियो वायरल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर किया भांगड़ा

SHOCKING: वायरस ने बिगाड़ दिया था 'सास बिना ससुराल' की एक्ट्रेस का चेहरा, खुद सुनाई आपबीती

International Yoga day: एक्ट्रेसेस की फिटनेस के पीछे है इन 7 महिलाओं की मेहनत, एक तो बॉलीवुड एक्टर की है भाभी

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?