कोरोना के बीच 36 की उम्र में हुआ इस एक्टर का निधन, दुख में पूरी फिल्म इंडस्ट्री

Published : Mar 27, 2020, 03:27 PM IST
कोरोना के बीच 36 की उम्र में हुआ इस एक्टर का निधन, दुख में पूरी फिल्म इंडस्ट्री

सार

सेतुरमण एक्टर के साथ-साथ एक पेशेवर डॉक्टर भी थे और अपना क्लिनिक भी चलाते थे। पिछले कुछ समय से उन्होंने एक्टिंग छोड़ फुल टाइम अपने क्लिनिक पर रहना शुरू कर दिया था। 

मुंबई. डॉक्टर से साउथ फिल्मों के एक्टर बने सेतुरमण का गुरुवार को निधन हो गया। चेन्नई में उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनका निधन हुआ। सेतुरमण को फिल्म 'कन्ना लड्डु' में उनकी बेहतरीन अदाकारी की वजह से जाना जाता है। सेतुरमन महज 36 साल के थे।


कई फिल्मों के ऑफर मिले
सेतुरमण की फिल्म 'कन्ना लड्डु' की सफलता के बाद  कई फिल्मों के ऑफर मिले। इस फिल्म के बाद वो लगातार तीन फिल्मों में नजर आए, जिनमें 2016 में आई फिल्म 'वालिबा राजा', 2017 में 'सक्का पोडु पोडु राजा' और 2019 में 50/50 जैसी फिल्में हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया। 


पेशेवर डॉक्टर थे
सेतुरमण एक्टर के साथ-साथ एक पेशेवर डॉक्टर भी थे और अपना क्लिनिक भी चलाते थे। पिछले कुछ समय से उन्होंने एक्टिंग छोड़ फुल टाइम अपने क्लिनिक पर रहना शुरू कर दिया था। वो चेन्नई स्थित स्किन केयर और कॉस्मेटोलॉजी क्लिनिक में काम कर रहे थे।


एक्टर ने किया दुख व्यक्त 
सेतुरमण के निधन की जानकारी एक्टर सतीश ने ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "दुखद खबर, एक्टर और डॉक्टर सेतुरमण की कुछ घंटों पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।"

PREV

Recommended Stories

किसी ने खींचा-किसी ने धक्का दिया, प्रभास की हीरोइन के साथ ऐसी बेहूदगी, देखें Video
Bha Bha Ba Actor Dileep Net Worth: जानें कितने अमीर हैं अभिनेता दिलीप