साउथ फिल्मों की हीरोइन श्रिया सरन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे सालभर पहले एक बेटी का मां बन चुकी है। उन्होंने 2018 में रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रे कोशेव से शादी की थी।
मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म दृश्यम में नजर आने वाली साउथ फिल्मों की हीरोइन श्रिया सरन (Shriya Saran) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे सालभर पहले एक बेटी का मां बन चुकी है। उन्होंने 2018 में रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रे कोशेव (Andrei Koscheev) से शादी की थी। इसी साल अगस्त में वो स्पेन से वापस भारत शिफ्ट हुईं, तब से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें चल रही थीं। अपनी पोस्ट के जरिए श्रिया ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है और फैन्स को बता दिया कि वे सालभर पहले ही मां बन चुकी है।
ऐसे शेयर की जानकारी
श्रिया सरन ने जो वीडियो शेयर उसमें अपने पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। कपल ने अपनी जिंदगी के इस नए फेज का जिक्र किया है। श्रिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- हैलो दोस्तों, हम बहुत क्रेजी थे लेकिन 2020 का क्वारंटाइन वक्त हमारे लिए यादगार रहा। जहां एक ओर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई थी, वहीं हमारी दुनिया पूरी तरह बदल गई थी। हमारी लाइफ रोमांच, उत्साह और सीखने से भरी थी। हमारी दुनिया में एक परी आई। हम इसके लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं।
फंस गई थी इस जगह
बता दें कि कोविड-19 पेनडेमिक के दौरान श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोशेव बार्सिलोना में फंस गए थे। वे यहां से हाल ही में भारत वापस आए हैं और मुंबई में अपना नया घर भी ढूंढ लिया है। पिंकविला से बात करते हुए श्रिया सरन ने बताया- मैं बार्सिलोना से बस दो हफ्ते पहले ही आई हूं। मेरे पति यहां थे लेकिन अचानक से लॉकडाउन लग गया था। पहले ये एक हफ्ता था फिर एक महीना हुआ और धीरे-धीरे एक साल हो गया। जब मैं 18 साल की थी तब मैं किसी भी शहर में 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए नहीं रही थी, क्योंकि मैं हमेशा शूटिंग और ट्रैवल में ही बिजी रहती थी।
- बात वर्कफ्रंट की करें तो वे राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो साउथ की फिल्म नरगसूरन में भी नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्हें गमनम की भी रिलीज का इंतजार है। उनकी ये फिल्म कोविड के दौरान पोस्टपोन कर दी गई थी।
ये भी पढ़े- करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
ये भी पढ़े- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत
ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज