इस एक्ट्रेस के पति को होने लगी सूखी खांसी और आया बुखार तो डर के मारे आनन फानन पहुंचे अस्पताल

एक इंटरव्यू में श्रिया सरन ने कहा- आंद्रेई को सूखी खासी और बुखार होने लगा था। तभी हम अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर्स भावुक हो गए और हमसे वहां से जाने को कहा। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर आंद्रेई अस्पताल में रहे तो कोरोना नहीं होने का चांस होगा तो भी हो जाएगा।
मुंबई. फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की पत्नी की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोशीव के साथ स्पेन में हैं। मालूम हो कि स्पेन वो देश है जहां कोरोना बुरी तरह फैला है। श्रिया ने खुलासा किया है कि उनके पति को सूखी खासी और बुखार था, जोकि कोरोना के लक्षणों में गिने जाते हैं। इसके बाद जब आंद्रेई को बार्सिलोना के अस्पताल में डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने घर भेज दिया और होम क्वानरीटन में रहने को कहा।


 घर पर ही ट्रीटमेंट 
एक इंटरव्यू में श्रिया सरन ने कहा- आंद्रेई को सूखी खासी और बुखार होने लगा था। तभी हम अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर्स भावुक हो गए और हमसे वहां से जाने को कहा। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर आंद्रेई अस्पताल में रहे तो कोरोना नहीं होने का चांस होगा तो भी हो जाएगा। इसलिए हमने घर जाने का फैसला किया और खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया। घर पर ही ट्रीटमेंट हुआ।

दो साल हुए शादी को
श्रिया ने कहा- हम घर में अलग अलग कमरे में सोते थे। हमने एक-दूसरे से सेल्फ डिस्टेंसिंग मैंटेन कर रखा है। अब आंद्रेई बेहतर महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बुरा पीछे छूट गया है। बता दें, श्रिया ने अपने रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई से मार्च 2018 में हिंदू रीति रिवाजों के तहत शादी की थी। श्रिया ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 


नहीं मना पाई शादी की सालगिरह
पिछले महीने श्रिया की शादी की सालगिरह थी, लेकिन कोरोना के चलते वे सेलिब्रेशन नहीं कर पाई।  श्रेया ने कहा- हमने एक रेस्टोरेंट बुक किया था, पर हमें हालात का अंदाजा तब हुआ जब हम वहां पहुंचे। रेस्टोरेंट बंद था। उन लोगों ने बताया कि हालात बिगड़ चुके हैं। पूरे स्पेन में लॉकडाउन है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज