इस एक्ट्रेस के पति को होने लगी सूखी खांसी और आया बुखार तो डर के मारे आनन फानन पहुंचे अस्पताल

Published : Apr 15, 2020, 04:45 PM IST
इस एक्ट्रेस के पति को होने लगी सूखी खांसी और आया बुखार तो डर के मारे आनन फानन पहुंचे अस्पताल

सार

एक इंटरव्यू में श्रिया सरन ने कहा- आंद्रेई को सूखी खासी और बुखार होने लगा था। तभी हम अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर्स भावुक हो गए और हमसे वहां से जाने को कहा। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर आंद्रेई अस्पताल में रहे तो कोरोना नहीं होने का चांस होगा तो भी हो जाएगा।

मुंबई. फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की पत्नी की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोशीव के साथ स्पेन में हैं। मालूम हो कि स्पेन वो देश है जहां कोरोना बुरी तरह फैला है। श्रिया ने खुलासा किया है कि उनके पति को सूखी खासी और बुखार था, जोकि कोरोना के लक्षणों में गिने जाते हैं। इसके बाद जब आंद्रेई को बार्सिलोना के अस्पताल में डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने घर भेज दिया और होम क्वानरीटन में रहने को कहा।


 घर पर ही ट्रीटमेंट 
एक इंटरव्यू में श्रिया सरन ने कहा- आंद्रेई को सूखी खासी और बुखार होने लगा था। तभी हम अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर्स भावुक हो गए और हमसे वहां से जाने को कहा। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर आंद्रेई अस्पताल में रहे तो कोरोना नहीं होने का चांस होगा तो भी हो जाएगा। इसलिए हमने घर जाने का फैसला किया और खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया। घर पर ही ट्रीटमेंट हुआ।

दो साल हुए शादी को
श्रिया ने कहा- हम घर में अलग अलग कमरे में सोते थे। हमने एक-दूसरे से सेल्फ डिस्टेंसिंग मैंटेन कर रखा है। अब आंद्रेई बेहतर महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बुरा पीछे छूट गया है। बता दें, श्रिया ने अपने रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई से मार्च 2018 में हिंदू रीति रिवाजों के तहत शादी की थी। श्रिया ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 


नहीं मना पाई शादी की सालगिरह
पिछले महीने श्रिया की शादी की सालगिरह थी, लेकिन कोरोना के चलते वे सेलिब्रेशन नहीं कर पाई।  श्रेया ने कहा- हमने एक रेस्टोरेंट बुक किया था, पर हमें हालात का अंदाजा तब हुआ जब हम वहां पहुंचे। रेस्टोरेंट बंद था। उन लोगों ने बताया कि हालात बिगड़ चुके हैं। पूरे स्पेन में लॉकडाउन है। 

PREV

Recommended Stories

Avatar फेम जेम्स कैमरून देखना चाहते हैं ‘Varanasi’, राजामौली ने दिया ऑफर
शादी से पहले Rashmika Mandanna की बैचलर पार्टी की PHOTOS VIRAL