आखिर कौन है ये सिंगर कपल जो शादी के 9 साल बाद हो रहा अलग, लिया तलाक लेने का फैसला

Published : Jun 28, 2022, 11:49 AM IST
आखिर कौन है ये सिंगर कपल जो शादी के 9 साल बाद हो रहा अलग, लिया तलाक लेने का फैसला

सार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सिंगर कपल हेमचंद्र और श्रवणा भार्गवी ने एक-दूसके से अलग होने का फैसला लिया है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर कपल हेमचंद्र (Hemachandra) और श्रवणा भार्गवी (Sravana Bhargavi) का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार टॉलीवुड सिंगर कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है। बता दें कि कपल की शादी 9 साल हुए है उनकी एक 6 साल की बेटी है। कपल अलग क्यों हो रहा है, इसकी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अलग होने या फिर तलाक लेने की बात पर न तो कपल की टीम और न ही उन्होंने खुद ने कोई स्टेटमेंट जारी किया है। 


हेमचंद्र-श्रवणा पहली नजर का प्यार
सामने आ रही जानकारी की मानें तो हेमचंद्र और श्रवणा भार्गवी को पहली ही नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी, जब वे एक-दूसरे से शूटिंग के दौरान मिले थे। पहली ही मुलाकात के बाद दोनों में तुरंत दोस्ती हो गई और ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों ने तुरंत एक-दूसरे शादी करने का फैसला ले लिया था। घरवालों वालों को मनाया और कपल 2013 में खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। 2016 में श्रवणा ने एक बेटी को जन्म दिया था। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हेमचंद्र ने अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पत्नी और बेटी के साथ घर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बिताया था। और दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल चल रहा था। 


तेलुगु इंडस्ट्री के फेमस कपल है हेमचंद्र-श्रवणा
वो जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता कि हेमचंद्र और श्रवणा भार्गवी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर है। उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में गाने गाए हैं। बता दें कि हेमचंद्र सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी है। आपको बता दें कि 2017 में हेमचंद्र ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उन्होंने अपने यूट्यब चैनल के लिए खुद ही कुछ शानदार संगीत तैयार किया था। उन्होंने अपने चैनल के जरिए भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। बता दें कि हेमचंद्र ने  F2 फन एंड फ्रस्ट्रेशन, कल्कि, कलर फोटो, जय लव कुश, लक्ष्यम सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया है।

 

ये भी पढ़ें
मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी

प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग

कभी साइकिल के लिए भी तरसने वाले निरहुआ आज करते हैं 65 लाख की कार की सवारी, इतनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

कभी प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया Kiss तो कभी सरेआम किया रोमांस, यहां एन्जॉय कर रही रोमांटिक वेकेशन

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?