
मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) ने 16 अगस्त को पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान काजल ने पति के साथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें कपल की क्लोज बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। काजल ने पति के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए उन्हें पैचकिन्स और सुपरस्टार कहा है। वहीं एक तस्वीर में उनके पति गौतम किचलू अपना बर्थडे केक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर, 2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
इसलिए किया शादी का फैसला :
काजल अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। काजल के मुताबिक, हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं काजल :
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।