सिंघम की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बताया आखिर क्यों उन्हें कोरोना महामारी में ही करनी पड़ी शादी

फिल्म सिंघम में अजय देवगन की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी के बाद एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में ही शादी क्यों की। 

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' (Singham) में उनकी हीरोइन रहीं काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ 7 फेरे लिए। गौतम पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के बीच ही शादी क्यों की? काजल ने बताई ये वजह...

Latest Videos

वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में काजल ने कहा- लॉकडाउन की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ रही थीं और जब हम दोनों कई हफ्तों तक एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे हमें महसूस हुआ कि अब फौरन शादी कर लेना चाहिए। काजल के मुताबिक, गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। 
Is Kajal Aggarwal Engaged?

...तो अहसास हुआ अब हमें एक हो जाना चाहिए
काजल ने आगे कहा- हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।

बेहद शर्मीले हैं गौतम...
काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।
30 photos from Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu wedding | IndiaToday

ऐसा पति चाहती थीं काजल अग्रवाल : 
बता दें कि एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु' पर काजल ने कहा था कि वह 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। काजल ने अपने होने वाले पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो शख्स देखभाल करने वाला और स्प्रिचुअल होना चाहिए। मालूम हो कि काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक्ट्रेस हैं। निशा की शादी 2013 में हो गई थी। उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी और अब उनका एक बेटा है।

16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं काजल...
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
Where Are Kajal Aggarwal Engagement Pictures?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे