आदिवासी नेता को मुस्लिम टोपी में दिखाने पर भड़के बीजेपी लीडर्स, डायरेक्टर को दी थिएटर जलाने की धमकी

एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'RRR'भले ही अगले साल रिलीज हो, लेकिन इससे पहले ही यह विवादों में फंस गई है। दरअसल एक आदिवासी फ्रीडम फाइटर को मुस्लिम टोपी में दिखाने को लेकर काफी बवाल हो गया है। सोशल मीडिया पर विरोध के साथ ही कुछ नेताओं ने भी फिल्म को लेकर डायरेक्टर एसएस राजामौली को धमकी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 1:04 PM IST / Updated: Nov 02 2020, 06:37 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'RRR' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। तेलंगाना बीजेपी के नेता और करीम नगर से सांसद बांदी संजय ने फिल्म में फ्रीडम फाइटर कोमराम भीम का किरदार निभा रहे जूनियर एनटीआर को मुस्लिम टोपी पहनाने पर सवाल उठाते हुए डायरेक्टर राजामौली को धमकी दी है। इतना ही नहीं, आदिलाबाद से भाजपा सांसद सोयम बापू ने भी फिल्ममेकर पर निशाना साधा है। पिछले दिनों फिल्म से जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जो फिल्म में कोमराम भीम का रोल निभा रहे हैं। इसमें उन्हें कुर्ता-पायजामा और मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया, जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। दी थिएटर्स जलाने की धमकी...

दुब्बका में जनता के बीच बांदी संजय ने इस सीन का जिक्र करते हुए कहा- राजामौली ने सनसनी फैलाने के लिए कोमराम भीम को यह टोपी पहनाई है। क्या हम इसे स्वीकार करेंगे? कभी नहीं। बांदी ने अपने भाषण में फिल्म की रिलीज का विरोध करने की भी धमकी दी है। 

Jr NTR's Komaram Bheem Turns Into a Spiritual Muslim Man From a Fierce  Warrior in Teaser of SS Rajamouli's RRR | India.com

बांदी संजय की तरह ही आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू ने एक इंटरव्यू में कहा- आदिवासी नेता को सुरमा, मुस्लिम टोपी और कुर्ते-पायजामे में दिखाना गलत है। कोमराम भीम ने निजाम के शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आदिवासियों के हितों के लिए अपनी जिंदगी बलिदान कर दी। अगर राजामौली अपनी फिल्म में जूनियर एनटीआर का लुक नहीं बदलते हैं तो हम थिएटर्स जलाने में भी गुरेज नहीं करेंगे।

कौन हैं कोमराम भीम : 
कोमराम भीम का जन्म 22 अक्टूबर 1901 को हुआ था। उन्होंने हैदराबाद को आजाद कराने के लिए असफजाही राजवंश के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। कोमराम जब 19 साल के थे, तो उनके पिता की आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ने के चलते निजाम के अधिकारियों ने हत्या कर दी थी। गोंड जाति के आदिवासी आज भी कोमराम भीम को अपना भगवान मानते हैं। तेलंगाना सरकार ने उनके सम्मान में असिफाबाद जिले का नाम कोमराम भीम जिला किया है।

Photos: Jr NTR welcomes Ajay Devgn to the 'RRR' world with director SS  Rajamouli and Ram Charan | Hindi Movie News - Times of India

अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी 'RRR'
'RRR'फिल्म अगले साल 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन भी काम कर रहे हैं। इसमें हॉलीवुड और ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेंसन और न्यूकमर ओलिविया मोरिस भी नजर आएंगे। 

Share this article
click me!