जूनियर एनटीआर के 62 साल के चाचा हुए कोरोना संक्रमित, घर में आइसोलेट, डॉक्टर कर रहे इलाज

Published : Jun 25, 2022, 08:49 AM ISTUpdated : Jun 25, 2022, 09:06 AM IST
जूनियर एनटीआर के 62 साल के चाचा हुए कोरोना संक्रमित, घर में आइसोलेट, डॉक्टर कर रहे इलाज

सार

साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो 62 साल के नंदमुरी बालकृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वे फिलहाल घर में आइसोलेट हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) कोरोना संक्रमित हो गए है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी पीआर टीम सोशल मीडिया के जरिए दी। बताया गया कि नंदमुरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है लेकिन उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में घर में ही आइसोलेट है। उनकी पीआर टीम ने उन सभी लोगों से भी अपना कोरोना टेस्ट करना को कहा है, जो उनके संपर्क आए थे। फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है। बता दें कि नंदमुरी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के चाचा है।


फैन्स कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आई कि नंदमुरी बालकृष्णा कोरोना संक्रमित हो गए फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे। एक फैन ने लिखा- जल्दी ठीक जाइए आप और रिकवर होने के बाद वापस आइए। एक अन्य ने लिखा- हम आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है। इसी तरह अन्य फैन्स भी उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। हाल ही में नंदमुरी को तेलुगु इंडियन आइडल के पहले सीजन के सेमीफाइनल में देखा गया था। इसका प्रसारण ओटीटी पर किया गया था। वहीं, बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो एनबीके के साथ नंदमुरी के चैट शो अनस्टॉपेबल के दूसरे सीजन को लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। वे इस शो को होस्ट करेंगे। इस शो के पहले सीजन में साउथ के कई सुपरस्टार्स शामिल हुए थे और फैन्स द्वारा भी इसे पसंद किया गया था। 


जूनियर एनटीआर के चाचा है नंदमुरी बालकृष्णा
आपको बता दें कि नंदमुरी बालकृष्णा साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के चाचा है। हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचाया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड 1100 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, इस फिल्म को कुछ दिन पहले ओटीटी पर भी रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। आरआरआर नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन लीड रोल में थे।

 

ये भी पढ़ें
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी 

PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड
संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!