इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा था एक्टर, 67 की उम्र में हुआ निधन

Published : Apr 25, 2020, 05:09 PM IST
इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा था एक्टर, 67 की उम्र में हुआ निधन

सार

मलयाली एक्टर रवि वल्लाठोल ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मुंबई. मलयाली एक्टर रवि वल्लाठोल ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक्टर ने शनिवार 25 अप्रैल 2020 को अपने वाजूठाकाडू स्थित घर में आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी गीतालक्ष्मी को दुनिया में अकेले छोड़ गए हैं।

40 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम 

रवि वल्लाठोल ने नाटक और ड्रामा के जरिए फिल्मों में एंट्री ली थी। उनके पिता टीएन गोपीनाथ नायर मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और पॉप्युलर राइटर थे। रवि मशहूर कवि वल्लाठोल नारायण मेनन के भतीजे थे। रवि वल्लाठोल ने लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। 

रवि ने मलयाली फिल्मों में साल 1987 की फिल्म 'स्वाति तिरुनाल' से डेब्यू किया था। उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर अदूर गोपालकृष्णन के साथ कई फिल्मों में काम किया था। 'मैथीलुकल', 'नालु पेन्नुगल', 'विधेयन' और 'सामंतारंगल' जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने ऐक्टिंग के अलावा अपनी जिंदगी में 20 से ज्यादा शॉर्ट स्टोरीज भी लिखी थीं। रवि के निधन पर मॉलीवुड में ममूठी, मोहनलाल, जगदीश, टोविनो थॉमस जैसे बड़े सितारों ने शोक जताया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

KGF ही नहीं इन 5 फिल्मों में दिखा यश का Toxic किरदार, हर जॉनर में फूंकी जान
Kiara Advani ने Toxic में दी इतनी खास परफॉरमेंस, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने दी ट्रेनिंग