इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा था एक्टर, 67 की उम्र में हुआ निधन

मलयाली एक्टर रवि वल्लाठोल ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मुंबई. मलयाली एक्टर रवि वल्लाठोल ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक्टर ने शनिवार 25 अप्रैल 2020 को अपने वाजूठाकाडू स्थित घर में आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी गीतालक्ष्मी को दुनिया में अकेले छोड़ गए हैं।

40 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम 

Latest Videos

रवि वल्लाठोल ने नाटक और ड्रामा के जरिए फिल्मों में एंट्री ली थी। उनके पिता टीएन गोपीनाथ नायर मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और पॉप्युलर राइटर थे। रवि मशहूर कवि वल्लाठोल नारायण मेनन के भतीजे थे। रवि वल्लाठोल ने लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। 

रवि ने मलयाली फिल्मों में साल 1987 की फिल्म 'स्वाति तिरुनाल' से डेब्यू किया था। उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर अदूर गोपालकृष्णन के साथ कई फिल्मों में काम किया था। 'मैथीलुकल', 'नालु पेन्नुगल', 'विधेयन' और 'सामंतारंगल' जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने ऐक्टिंग के अलावा अपनी जिंदगी में 20 से ज्यादा शॉर्ट स्टोरीज भी लिखी थीं। रवि के निधन पर मॉलीवुड में ममूठी, मोहनलाल, जगदीश, टोविनो थॉमस जैसे बड़े सितारों ने शोक जताया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार